LIVE TVMain Slideदेशमनोरंजनमहाराष्ट्र

अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा एयरपोर्ट पर हुई स्पॉट देखे वीडियो

एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के फैंशन सेंस का कोई मुकाबला नहीं है. अक्सर जिम या योगा क्लास के बाहर नजर आने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा इस बार एयरपोर्ट पर स्पॉट की गईं,

जहां वे बिल्कुल ही अलग अंदाज में नजर आईं. जैसे ही वो कार से एयरपोर्ट पर उतरीं पैपराजी के कैमरे उनकी तरफ मुड़ गए और हमेशा की तरह मलाइका ने पैपराजी को निराश नहीं किया.

मुंबई एयरपोर्ट पर मलाइका अरोड़ा इस बार कूल और कैजुअल लुक में नजर आईं. मलाइका ने वाइट स्पोर्टस ब्रा के ऊपर प्रिंटेड कोट पहना हुआ था. साथ ही उन्होंने ब्लैक कलर का मास्क भी लगाया हुआ था. इस लुक में मलाइका बेहद ग्लैमरस दिख रही थीं.

जैसे ही मलाइका अपनी कार से उतर कर कुछ दूर आगे आईं कि वैसे ही उनकी एक महिला फैन ने सेल्फी की रिक्वेस्ट की. मलाइका ने खुले दिल से अपनी उस फैन को सेल्फी दी. इसके बाद वो आगे बढ़ गईं. एयपोर्ट के अंदर जाने से पहले मलाइका ने अपना फेस मास्क उतारा, और पैपराजी की तरफ हल्की स्माइल के साथ पोज भी दिए.

https://www.instagram.com/bollywoodpap/?utm_source=ig_embed&ig_rid=02dd3c35-a621-4c6c-9823-37f90c47932f

गौरतलब है कि मलाइका अरोड़ा फिटनेस फ्रीक हैं, और वो योगा में यकीन करती हैं. वे अक्सर जिम और योगा क्लास के बाहर स्पॉट होती हैं. उनके जिम और योगा वेयर की चर्चा अक्सर होती रहती है. वो कभी-कभी अपने प्यारे डॉगी के साथ भी बाहर दिखती हैं.

कुछ दिन पहले मलाइका अरोड़ा, कपिल शर्मा के शो में पहुंची थी. उनके साथ कोरियोग्राफर गीता और टेरेंस लुइस भी थे. कपिल के साथ-साथ गीता मां और टेरेंस ने मलाइका अरोड़ा की खिंचाई की. गीता ने मलाइका के चलने के स्टाइल पर मजाक उड़ाते हुए कहा था जब उनके सामने कैमरामैन आते हैं तो मालाइका मैम की चाल बदल जाती है.

मलाइका अरोड़ा इस समय डांस रियलिटी शो ‘इंडिया बेस्ट डांसर-2’ को जज कर रही हैं. इस शो में उनके साथ गीता और टेरेंस लुइस भी हैं. इस शो का प्रीमियर 16 अक्टूबर को हुआ था. इस शो का पहला सीजन 2020 में प्रसारित किया गया था.

Related Articles

Back to top button