Main Slideदेश
मिशन MP पर राहुल गांधी, दतिया में जनसभा स्थल पर पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज से फिर एमपी के दो दिवसीय दौरे पर हैं। राहुल ग्वालियर-चंबल संभाग का दौरा करेंगे। वे इन दो दिनों में अलग-अलग जगहों पर 6 जनसभाएं और दो रोड शो भी करेंगे। राहुल के साथ प्रदेश कांग्रेस के कई नेता भी मौजूद हैं।
बता दें कि ग्वालियर-चंबल में कुल 11 विधानसभा सीटें हैं। जिनमें से 9 सीटों पर भाजपा तो 2 सीटों पर कांग्रेस का कब्जा है। यही कारण है कोई भी पार्टी इस संभाग को अपने हाथ से नहीं जाने देना चाहती। इसी सोच को लेकर नौ अक्टूबर को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी यहां आए हुए थे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को जमकर कोसा था।
- दतिया में जनसभा स्थल पर पहुंचे राहुल गांधी, कुछ देर में करेंगे जनसभा
- राहुल के साथ कमलनाथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया, दीपक बाबरिया, राष्ट्रीय सचिव संजय कपूर, श्रीमति शोभा ओझा समेत कई नेता मौजूद रहे।इसी मंदिर में राहुल गांधी के नाना और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के अनुरोध पर भारत-चीन युद्ध के समय देश की रक्षा के लिए मां बगलामुखी की प्रेरणा से 51 कुंडीय महायज्ञ कराया गया था।
- शारदेय नवरात्र के छठवें दिन पीताम्बरा पीठ पहुंचे राहुल गांधी, अधिष्ठात्री देवी पीताम्बरा माता के दर्शन कर विशेष पूजा-अर्चना की
- दतिया में पीतांबरा पीठ के करेंगे दर्शन, कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा
- राहुल के साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया भी हुए रवाना
- राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट से दतिया के लिए हुए रवाना हुए राहुल
- विशेष विमान से ग्वालियर पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस नेताओं ने किया स्वागत
ये है राहुल गांधी का कल कार्यक्रम- राहुल गांधी मंगलवार 16 अक्टूबर को सुबह पौने ग्यारह बजे ग्वालियर फोर्ट स्थित गुरुद्वारा श्री दाता बंद छोड़ साहिब के दर्शन करेंगे।
- दोपहर 12 बजे हेलिकॉप्टर से श्योपुर पहुंचकर वहां मेला ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे।
- वहां से सबलगढ़ पहुंचकर वहां मंडी प्रांगण में जनसभा को संबोधित करेंगे।
- 4:30 बजे जौरा के मंडी प्रांगण में जनसभा को संबोधित करेंगे।
- शाम 5:45 बजे जौरा से बस पर सवार होकर 26 किलोमीटर लंबे मार्ग पर मुरैना तक रोड शो करेंगे।
- शाम 6:45 बजे सड़क मार्ग से मुरैना से रवाना होकर 8:45 बजे ग्वालियर विमान तल पहुंचेंगे, जहां से विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।