मोहन भागवत अयोध्या में 19 से 21 अक्टूबर तक अखिल भारतीय शारीरिक वर्ग कार्यक्रम में होंगे शामिल
धर्म नगरी अयोध्या में 19 से 21 अक्टूबर तक अखिल भारतीय शारीरिक वर्ग कार्यक्रम 2021 का आयोजन होने जा रहा है. इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत शामिल होने के लिए अयोध्या आ रहे हैं. संघ प्रमुख 19 अक्टूबर से 21 अक्टूबर राम नगरी में रहेंगे और इस दौरान उनके साथ सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले भी मौजूद होंगे.
मोहन भागवत के यह दौरा उत्तर प्रदेश में संघ के लिए खास है, क्योंकि जिस कार्यक्रम में शरीक होने के लिए संघ प्रमुख यहां आ रहे हैं, उसका एक मात्र उद्देश्य संघ की जमीन मजबूत करने को अधिक से अधिक संख्या में युवाओं को जोड़ना है.
पर खास बात यह है कि उक्त कार्यक्रम का सूबे में पहली बार आयोजन होने जा रहा है.बताया जरा रहा है कि इस दौरान भागवत और दत्तात्रेय कई सामाजिक व राजनैतिक विषयों पर चर्चा भी करेंगे. साथ ही मंदिर निर्माण स्थल का दौरा कर चल रहे कार्यों का जायजा भी लेंगे.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के ठीक पहले संघ के इस कार्यक्रम का अचानक से आयोजन स्थल बदलने को लेकर भी प्रदेश में चर्चाएं तेज हैं, क्योंकि शारीरिक शिक्षा वर्ग का कार्यक्रम हर साल महाराष्ट्र के नागपुर में आयोजित होता है. लेकिन इस बार शारीरिक शिक्षा वर्ग का आयोजन आयोध्या में हो रहा है.
RSS का अखिल भारतीय शारीरिक वर्ग कार्यक्रम बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है, क्योंकि इसके जरिए देश के नए युवाओं को संघ से जोड़ा जाता है और उनको संघ के बारे में उक्त कार्यक्रम में विस्तार से बताया जाता है. साथ ही संघ शखाओं में शारीरिक शिक्षा वर्ग के महत्व से लेकर देश में व्याप्त सामाजिक समस्याओं से भी उन्हें अवगत कराया जाता है.
यूपी में होने जा रहे विधानसभा चुनाव से ठीक पहले इस कार्यक्रम का आयोध्या में होने को लेकर कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि इसके पीछे भाजपा की कोई खास चाल है. लेकिन, देखना दिलचस्प होगा कि क्या संघ अपने कार्यकर्ताओं को यहां से कोई राजनीतिक संदेश देती है या नहीं.