देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 14 हजार से ज्यादा मामले आये सामने
देश में जानलेवा कोरोना वायरस के नए मामलों में आज बढ़ोतरी देखने को मिली है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 14 हजार 623 नए मामले सामने आए हैं.
वहीं, कल 197 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद अबतक मरने वाले लोगों की संख्या 4 लाख 92 हजार 651 हो गई है. जानिए देश में कोरोना वायरस की ताजा स्थिति क्या है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस के उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर अब एक लाख 78 हजार 98 रह गई है. वहीं, पिछले एक दिन में कोरोना का इलाज करा रहे 19 हजार 446 मरीज ठीक हुए हैं,
जिसके बाद अबतक कोरोना से तीन करोड़ 34 लाख 78 हजार 247 लोग ठीक हो चुके हैं. देश में अबतक कोरोना के तीन करोड़ 41 लाख 8 हजार 996 मामले सामने आ चुके हैं.
India reports 14,623 new #COVID19 cases, 19,446 recoveries & 197 deaths in the last 24 hrs as per Union Health Ministry
— ANI (@ANI) October 20, 2021
Total cases: 3,41,08,996
Active cases: 1,78,098
Total recoveries: 3,34,78,247
Death toll: 4,52,651
Total Vaccination: 99,12,82,283 (41,36,142 in last 24 hrs) pic.twitter.com/zgH6bFcJra
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि कल वैक्सीन की 41 लाख 36 हजार 142 डोज़ दी गईं. जिसके बाद देश में कोरोना वायरस वैक्सीन की अबतक 99 करोड़ 12 लाख 82 हजार 283 डोज़ दी जा चुकी हैं. भारत जल्द ही वैक्सीन के 100 करोड़ के आंकड़े को पार करने वाला है.
बता दें कि केंद्र सरकार ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (यूटीस) से कहा कि वे कोविड के टीकों की पर्याप्त उपलब्धता के मद्देनजर टीकाकरण की दूसरी खुराक पर ध्यान दें. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि बड़ी संख्या में लाभार्थी जो पात्र हैं,
उन्हें वैक्सीन की दूसरी खुराक नहीं मिली है. राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को दूसरी खुराक पर ध्यान देना चाहिए. चूंकि देश एक अरब वैक्सीन खुराक देने के करीब पहुंच चुका है,
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने स्वास्थ्य सचिवों और राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के प्रबंध निदेशकों के साथ देश भर में बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान पर चर्चा की और समीक्षा की.