चेहरे पर चमक लाने के लिए लगाए खजूर फेस पैक होंगे कई फायदे
आजकल के बढ़ते प्रदूषण और स्ट्रेस के कारण लोगों की स्किन बेजान और रूखी हो गई है. ऐसे में कई बार स्किन का ध्यान रखना बहुत मुश्किल होता है. अपनी स्किन की खोई हुई चमक वापस लाने के लिए महिलाएं कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं.
इसमें उनके बहुत से पैसे भी खर्च हो जाते हैं और बेनिफिट भी नहीं मिल पाता है. ऐसे में खजूर बहुत काम आ सकता है. खजूर सेहत के लिए जितना फायदेमंद है उतना ही त्वचा के लिए भी लाभकारी है.
इसमें भारी मात्रा में पोटेशियम, आयरन, कैल्शियम, एंटीऑक्सीडेंट और फास्फोरस पाया जाता है. यह स्किन को जवां और बेदाग बनाने में मदद करता है. तो चलिए जानते हैं खजूर फेस पैक बनाने के तरीके और इसे ब्यूटी बेनिफिट्स के बारे में-
खजूर-3 से 4
दूध-5 चम्मच
मलाई-1 चम्मच
नींबू का रस-1 चम्मच
-खजूर फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले खजूर लें और उसका बीज निकाल कर दूध में भिगोकर रात भर के लिए रख दें.
-सुबह उठकर उसमें मलाई मिलाएं और इसे पीस दें.
-अब इस पेस्ट में नींबू का रस मिलाएं.
-आपका खजूर फेस पैक तैयार है.
-इसे हल्के हाथों से चेहरे और गर्दन के एरिया पर लगाएं.
-अब इस पैक को कम से कम 20 मिनट के लिए छोड़ दें.
-बाद में चेहरे को ठंडे पानी से धो दें.
आपको बता दें कि खजूर फेस पैक को लगाने से स्किन मुलायम और निखरी बनती है. इसके साथ ही यह बेजान चेहरे पर चमक लेकर आता है. यह पिंपल्स और एक्ने की समस्या को भी दूर करने में मदद करता है.
यह चेहरे और स्किन पर हुई टैनिंग को भी दूर करने में मददगार है. बेहतर रिजल्ट्स के लिए इसे हफ्ते में कम से कम दो बार जरूर इस्तेमाल करें.