LIVE TVMain Slideदेशविदेश

ब्रिटेन में 24 घंटे में हुई कोरोना से लगभग 223 मौतें

एक तरफ भारत समेत लगभग पूरी दुनिया में कोरोना केस के आंकड़ों में कमी आई है. वहीं, ब्रिटेन में 24 घंटे में अचानक 223 मौतों ने दहशत फैला दी है. अधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, मंगलवार को ब्रिटेन में 223 मौतें हुईं,

जो इस साल मार्च के बाद सबसे बड़ा आंकड़ा है. वहीं, 43,738 नए मामले भी दर्ज किए गए. इसकी सबसे बड़ी वजह ब्रिटेन में डेल्टा के नए वेरिएंट AY.4.2 को माना जा रहा है. ब्रिटेन के हेल्थ डिपार्टमेंट ने भी नए केस के फैलाव में नए वेरिएंट को जिम्मेदार माना है और इसका आकलन करने को कहा है.

डेल्टा का नया वेरिएंट AY.4.2 को फिलहाल अभी खतरा नहीं माना जा रहा है. इसके बारे में पहली बार जुलाई 2021 में पता चला था. डेल्टा वेरिएंट में कुछ नए म्यूटेशन हैं, जो स्पाइक प्रोटीन को प्रभावित करते हैं.

विशेषज्ञ बताते हैं कि AY.4.2 संभावित तौर पर अधिक संक्रामक है. लेकिन इसकी तुलना डेल्टा या अल्फा वेरिएंट से नहीं हो सकती है जो 50 से 60% अधिक संक्रामक थे.

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण में मामूली इजाफा दर्ज किया गया है. बीते 24 घंटे में देश में 14 हजार 623 नए मामले मिले हैं. इस दौरान 197 मरीजों की मौत हुई.

नए आंकड़ों को मिलाकर देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3 करोड़ 41 लाख 8 हजार 996 हो गई है. वहीं, अब तक 4 लाख 52 हजार 651 मरीजों की मौत हो चुकी है. फिलहाल, देश में 1 लाख 78 हजार 98 मरीजों का इलाज जारी है.

महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 1,638 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 65,94,820 हो गई जबकि 49 और रोगियों की मौत होने से मृतकों की तादाद 1,39,865 तक पहुंच गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

अधिकारी के मुताबिक राज्य में बीते 24 घंटे में 2,791 रोगियों के संक्रमण से उबरने की पुष्टि हुई है, जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 64,24,547 हो गई है.

महाराष्ट्र में कोविड-19 के उपचाराधीन रोगियों की संख्या 26,805 हो गयी है. संक्रमण से ठीक होने की दर 97.42 प्रतिशत हो गयी है, जबकि मृत्यु दर 2.12 प्रतिशत बनी हुई है.

केरल में मंगलवार को कोविड-19 के 7,643 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 48,59,434 हो गई है. राज्य में बीते 24 घंटे के दौरान महामारी से 77 और मरीजों की मौत हो गई,

जिन्हें मिलाकर अब तक प्रदेश में 27,002 संक्रमितों की जान जा चुकी है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी. केरल में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 10,488 मरीज संक्रमण मुक्त हुए,

जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 47,60,781 हो गई है. विज्ञप्ति में बताया कि राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 80,262 है.

दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 से एक व्यक्ति की मौत हुई, जबकि 36 और लोग संक्रमण की चपेट में आए. शहर के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दर 0.06 प्रतिशत रही.

शहर में पिछले माह कोरोना वायरस संक्रमण से पांच लोगों की मौत हुई. इनमें एक-एक मौत 7, 16 और 17 सितंबर को जबकि दो लोगों की मौत 28 सितंबर को हुई.

Related Articles

Back to top button