LIVE TVMain Slideदेशव्यापार

लगातार दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतो में आई बढ़ोतरी

घरेलू बाजार में गुरुवार को लगातार दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ गई। आज, सरकारी तेल कंपनियों ने फिर दोनों ईंधन के दाम बढ़ा दिए। दिल्ली के बाजार में गुरुवार को

इंडियन ऑयल के पंप पर पेट्रोल प्रति लीटर 35 पैसे महंगा हो कर 106.54 रुपये पर पहुंच गया। डीजल भी हर लीटर पर 35 पैसे महंगा हो कर 95.27 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया।

पिछले महीने की 28 तारीख को पेट्रोल जहां 20 पैसे महंगा हुआ था वहीं डीजल भी 25 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ था। दरअसल, पिछले महीने के अंतिम दिनों से जो पेट्रोल की कीमतें बढ़नी शुरू हुई, वह आज भी जारी है।

हां, बीच में कुछ दिनों के लिए भी इसे जरूर विराम मिला। कच्चे तेल की कीमत में तेजी से सभी पेट्रोलियम पदार्थ महंगे हो रहे हैं। पेट्रोल की कीमतों में देखें तो बीते 18 दिनों में ही यह 5.35 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है।

पेट्रोल के मुकाबले डीजल का बाजार ज्यादा तेज हुआ है। कारोबारी लिहाज से देखें तो पेट्रोल के मुकाबले डीजल बनाना महंगा पड़ता है। लेकिन भारत में खुले बाजार में पेट्रोल महंगा बिकता है और डीजल सस्ता बिकता है।

शहर का नामपेट्रोल रुपये/लीटरडीजल रुपये/लीटर
दिल्ली106.5495.27
मुंबई112.44103.26
चेन्नै103.6199.59
कोलकाता107.1198.38
भोपाल115.17104.52
रांची100.91100.53
बेंगलुरु110.25101.12
पटना110.04101.86
चंडीगढ़102.5494.99
लखनऊ103.5295.72
नोएडा103.7495.91

बीते 24 सितंबर से जो डीजल में आग लगनी शुरू हुई वह आज भी नहीं रूकी। हालांकि, बीच में कुछ दिनों इसमें विराम भी रहा। इस दौरान पेट्रोल के मुकाबले डीजल ज्यादा महंगा हुआ है। बीते 21 दिनों में ही यह 6.65 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है।

पेट्रोल-डीजल के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर

और बीपीसीएल के ग्राहक RSP लिख कर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल के ग्राहक HPPrice लिख कर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button