इस सप्ताह सोने की कीमतों में आई करीब 600 रुपये की तेजी

कोरोना महामारी के कारण सप्लाई चेन को लगे झटके के चलते एल्युमिनियम से लेकर नेचुरल गैस तक एक के बाद एक सभी कमोडिटीज में तेजी आ रही है। इस सूची में सोने का नाम भी जुड़ता नजर आ रहा है।
यही वजह है कि इस सप्ताह सोने की कीमतों में करीब 600 रुपये की तेजी आ चुकी है और सोना बढ़कर 49250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए। पिछले शनिवार 16 अक्टूबर को सोना 48650 रुपये था।
इधर, चांदी में डिमांड के अभाव में आज गिरावट रही और चांदी करीब 400 रुपये टूटकर 66000 रुपये प्रति किलो रह गई। हालांकि एक हफ्ते में चांदी के दाम भी करीब 1550 रुपये तक उछल चुके हैं।
16 अक्टूबर को चांदी 64450 रुपये बिकी थी। अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा बाजार में सोना 1792 डॉलर प्रति औंस और चांदी 24.31 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। सराफा बाजार में गहनों में छुटपुट मांग दिखाई दे रही है।
रवा 49250, सोना (आरटीजीएस) 49100, सोना 22 कैरेट (91.60) 44975 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। शुक्रवार को सोना केडबरी-रवा 49050 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा 66000 चांदी कच्ची 66100 चांदी (आरटीजीएस) 66500 रु. प्रति किलो रह गई। शुक्रवार को चांदी चौरसा 66400 रुपये पर बंद हुई थी।
सोना 24 कैरेट 47964, केडबरी 47724, 22 कैरेट 43935, 18 कैरेट 35973 रुपये प्रति 10 ग्राम (जीएसटी अतिरिक्त)सोना स्टैंडर्ड 49250, सोना रवा 49150, चांदी पाट 66000, चांदी टंच 65900, सिक्का 800 रुपये प्रति नग। चांदी चौरसा 66100, टंच 66200, सोना स्टैंडर्ड 49250 रवा 49200 रुपये। (आरटीजीएस भाव)।