दिवाली के बाद रिलीज होगी फिल्म ‘बंटी और बबली 2’ में शरवरी वाघ ने बिकनी पहन लगाई आग

दिवाली के बाद रिलीज होने जा रही यशराज फिल्म्स की फिल्म ‘बंटी और बबली 2’ से इसकी सीनियर जोड़ी सैफ अली खान और रानी मुखर्जी का फर्स्ट लुक सामने आने के बाद अब इसकी यंग जोड़ी सिद्धांत चतुर्वेदी और शरवरी वाघ के लुक्स भी सामने आ गए हैं। ‘
बंटी और बबली 2’ में ये दोनों ठगों की एक यंग जोड़ी के किरदार में दिखेंगे। सिद्धांत ने फिल्म में अपने किरदार का खुलासा साइबर ठग के रूप में किया है। इसके पहले शनिवार को फिल्म
की सीनियर जोड़ी के बारे में पता चला था कि ‘बंटी और बबली 2’ में रानी मुखर्जी एक छोटे शहर फुरसतगंज की फैशन फ्रीक बनी हैं, जबकि सैफ अली खान टिकट कलेक्टर का रोल कर रहे हैं।
सिद्धांत चतुर्वेदी ने अपनी पिछली फिल्म ‘गली बॉय’ में एमसी शेर के रूप में लोगों को चौंकाया था। अब वह यशराज फिल्म्स की बहुप्रतीक्षित कॉमेडी ‘बंटी और बबली 2’ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में सिद्धांत नए बंटी का किरदार निभा रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक वह एक बड़े शहर का शिष्ट और स्मार्ट ठग है। भेष बदलने में माहिर होने के कारण वह वास्तविक दुनिया में गिरगिट की तरह रहता है। डिजिटल दुनिया का जानकार होने के चलते उसे न सिर्फ पकड़ना मुश्किल है बल्कि नए जमाने की डिजिटल जालसाजियों का भी वह मास्टर बन चुका है।
बताया जाता है कि सिद्धांत जिस बंटी का किरदार कर रहे हैं, वह सैफ अली खान के किरदार बंटी से काफी अलग है। जूनियर बंटी टेक्नॉलॉजी को समझता है और बहुत चालाक है, वहीं सीनियर बंटी तीक्ष्ण बुद्धि वाला तो है
लेकिन डिजिटल दुनिया का अभ्यस्त नहीं है। नई तकनीक ने लोगों को ठगने का तरीका बदल दिया है और इसे बहुत जटिल बना दिया है। पुराने समय के बंटी और बबली का नए बंटी और बबली से टकराव भी फिल्म में इसी के चलते होता है।
अपने किरदार के बारे में सिद्धांत कहते हैं, ‘फिल्म ‘बंटी और बबली 2’ मेरे लिए बहुत खास है क्योंकि इसमें मैं पहली बार कहानी के हीरो के रूप में आ रहा हूं। मैं काफी समय से इस क्षण का इंतजार कर रहा था
और मैं अब अपने इस किरदार को लेकर दर्शकों की प्रतिक्रिया देखने के लिए उत्सुक हूं। मेरी उम्र के युवा ‘बंटी और बबली’ देखकर बड़े हुए हैं। बंटी का किरदार निभाना मेरे लिए ऐसा है जैसे मेरा सपना सच हो गया हो।’
सिद्धांत चतुर्वेदी बलिया, उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखते हैं। वह कहते हैं, ‘मैं देश के इन हिस्सों से आने वाले युवाओं की भावनाओं को समझता हूं। इसीलिए, जैसे ही मैंने इस फिल्म की कहानी सुनी मैं इसके लिए फौरन तैयार हो गया।
मैं हिंदी मसाला फिल्में बहुत पसंद करता हूं और अब मैं एक कमर्शियल हिंदी फिल्म का मुख्य हीरो बन गया हूं। नए बंटी का किरदार निभाने के लिए मैंने काफी मेहनत की है। मुझे उम्मीद है कि रिबूटेड ‘बंटी और बबली 2’ में मेरा प्रदर्शन हर किसी का मनोरंजन करेगा।’’