आज आई सोने-चांदी की कीमतों में जोरदार तेजी जाने रेट ?
जैसे जैसे देश में त्योहारी सीजन नजदीक आते जा रहे हैं वैसे ही सोने-चांदी की कीमतों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. एक हफ्ते से लगातार सोने और चांदी की कीमतों में बढ़त हुई है.
24 अक्टूबर को 22-कैरेट सोने की कीमत 46,650 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. वहीं, 25 अक्टूबर यानी आज दस ग्राम 22-कैरेट सोना 46,660 रुपये पर बिक रहा है जो कल के कारोबारी भाव से 10 रुपये ज्यादा है.
इसके अलावा चांदी की कीमतों की बात करें तो कल 24 अक्टूबर तो चांदी का कारोबारी भाव 65,600 प्रति किलोग्राम के लेवल पर था और आज इसकी कीमत बढ़कर 66,000 प्रति किलोग्राम हो गई है.
यानी आज चांदी की कीमत कल की कीमत से 400 रुपये ज्यादा है. बता दें कि उत्पाद शुल्क ,राज्य करों और मेकिंग चार्ज के कारण सोने-चांदी के आभूषण की कीमत पूरे भारत में अलग अलग होती है.
राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमतें 46,910 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमतें 66000 रुपये प्रति किलो पर हैं. इसके अलावा मुंबई में 22 कैरेट सोना 46,660 रुपये प्रति
10 ग्राम और चांदी 66000 रुपये प्रति किलो है. कोलकाता में सोना 47,010 रुपये और बेंगलुरु में 44,760 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमतें 45,160 रुपये प्रति 10 ग्राम हैं.
दरअसल, सोने की शुद्धता पहचानने के लिए इंडियन स्टैन्डर्ड ऑर्गेनाइजेशन के द्वारा हॉल मार्क दिए जाते हैं. 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट
पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है. देश में ज्यादातार सोना 22 कैरेट में बिकता है. कैरेट 24 से ज्यादा नहीं होता. वहीं आप जितना ज्यादा कैरेट का सोना खरीदेंदगे, सोना उतना ही शुद्ध कहलाता है.
24 कैरेट हॉलमार्क वाला गोल्ड 99.9 प्रतिशत तक शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9 प्रतिशत अलग धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक की मिलावट होती है. जबकि 24 कैरेट सोना पूरी तरह से शुद्ध होता है. हालांकि 24 कैरेट के सोने से आभूषण नहीं बनाए जा सकते. इसलिए ज्यादातर दुकानदार 22 कैरेट में सोना बेचते हैं.
देश में त्योहारों और शादियों के सीजन में सोने-चांदी की मांग बढ़ जाती है. पिछले साल अप्रैल-सितंबर के मुकाबले इस वर्ष अप्रैल-सितंबर में सोने के आयात में 252 फीसदी की बढ़ोतरी आई है.
पिछले साल इस अवधि में जहां 6.8 अरब डॉलर का सोना आयात किया गया था जो इस साल बढ़कर 24 अरब डॉलर का हो चुका है. अकेले सितंबर महीने में 5.11 अरब डॉलर का सोना आयात किया गया है.