LIVE TVMain Slideदेशमनोरंजनमहाराष्ट्र

रोमांटिक सॉन्ग ‘इश्क दा रोग’ का वीडियो छाया इंटरनेट पर

एक्ट्रेस सोनाली सहगल और प्रियांक शर्मा की जोड़ी इंटरनेट पर छाई हुई है. दोनों का रोमांटिक सॉन्ग ने ‘इश्क दा रोग’ जी म्यूजिक कंपनी में के बैनर तले रिलीज किया गया है. इस वीडियो एक बार फिर ‘प्यार का पंचनामा’ फेम एक्ट्रेस का हुस्न गजब ढा रहा है.

प्रियांक ने कहा, ‘इश्क दा रोग पर काम करना बहुत अच्छा था. मैंने पहले ए2आर फिल्म्स के साथ काम किया है, वे काम करने के लिए एक ड्रीम टीम हैं. उनकी नजर और एडिटिंग कमाल की है.’

यह लव सॉन्ग ‘इश्क दा रोग’ राहुल शर्मा और ए2आर फिल्म्स द्वारा निर्मित है. इसके साथ ही सोनाली ने उल्लेख किया, ‘जैसे ही मैंने इसे सुना मुझे सॉन्ग से प्यार हो गया, यह सुंदर है.

इसमें एक कहानी, एक अर्थ और एक मैसेज है, जो आज के समय में कम देखने को मिलता है.’ बता दें कि यह गाना जी म्यूजिक पर आउट हो गया है. रिलीज के साथ ही इस गाने को 20 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

Related Articles

Back to top button