67वें नेशनल फिल्म अवार्ड्स सेरेमनी में दादासाहेब फाल्के अवार्ड से सम्मनित हुए कंगना रनौत, मनोज बाजपेयी, रजनीकांत

67वें नेशनल फिल्म अवार्ड्स सेरेमनी आज दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित की जा रही है. इस मौके पर उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के हाथों विजेताओं को पुरस्कार दिए जा रहे हैं. साल 2019 में बनी फिल्मों के लिए यह पुरस्कार दिए जा रहे हैं.
रजनीकांत को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से नवाजा गया है. इसके अलावा कंगना रनौत, मनोज बाजपेयी समेत कई उम्दा कलाकारों को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया है. फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन बेहद खास है.
Kangana Ranaut receives the Best Actress award for Manikarnika -The Queen Of Jhansi (Hindi) &
— PIB India (@PIB_India) October 25, 2021
Panga (Hindi)#NationalFilmAwards2019 pic.twitter.com/4EfYcMpYI0
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है. कंगना रनौत को चौथी बार नैशनल अवॉर्ड मिला है. कंगना को ‘मणिकर्णिका’ और फिल्म ‘पंगा’ के लिए ये पुरस्कार दिया गया.
LIVE NOW –
— Doordarshan National दूरदर्शन नेशनल (@DDNational) October 25, 2021
Presentation Ceremony of the “67th National Film Awards” from Vigyan Bhawan on @DDNational & Live-Stream on https://t.co/BHd68wJdmT https://t.co/2045K6alCo
इस मौके पर कंगना बेहद खूबसूरत लुक में नजर आईं. कंगना के अलावा, सिंगर बी प्राक को अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी’ के गाने ‘तेरी मिट्टी’ के लिए बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड दिया गया है.
#Dhanush and #ManojBajpayee receive the Best Actor award for "Asuran" and "Bhonsle" respectively.#NationalFilmAwards2019 pic.twitter.com/roeltUfhFo
— PIB India (@PIB_India) October 25, 2021
बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर मनोज बाजपेयी को उनकी फिल्म ‘भोंसले’ में दमदार एक्टिंग के लिए बेस्ट एक्टर अवार्ड दिया गया है. उनके साथ संयुक्त रूप से साउथ एक्टर धनुष को भी उनकी फिल्म ‘असुरन’ में शानदार एक्टिंग के लिए बेस्ट एक्टर अवार्ड दिया गया है. सुपरस्टार रजनीकांत को दादा साहेब फाल्के अवार्ड से सम्मानित किया गया है.
https://twitter.com/PIB_India/status/1452533992566132745?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1452533992566132745%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Frajinikanth-gets-dadasaheb-phalke-award-kangana-ranaut-and-manoj-bajpayee-get-this-award-1987220
गौरतलब है कि सिक्किम को फिल्मों के लिए सबसे ज्यादा अनुकूल राज्य (मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट) का पुरस्कार मिला है. गैर-फीचर फिल्म की श्रेणी में ‘एन इंजीनियर ड्रीम’ ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म पुरस्कार जीता है,
67th National Film Awards | Singers B Praak and Savani Ravindra receive the award in the 'Best Male Playback Singer' (for “Teri Mitti”) and 'Best Female Playback Singer' (for “Raan Petala”) categories respectively. pic.twitter.com/v8ei1LlmI4
— ANI (@ANI) October 25, 2021
जबकि ‘मरक्कर-अराबिक्कदालिन्ते-सिम्हम’ को बेस्ट फीचर फिल्म का पुरस्कार मिला है. फिल्म ‘महर्षि’ को सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म का पुरस्कार दिया गया है, जबकि आनंदी गोपाल को सामाजिक मुद्दों पर सर्वश्रेष्ठ फिल्म बनाने के लिए पुरस्कार है.