राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के आये 27 नए मामले सामने
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 27 नए मामले सामने आने के साथ पॉजिटिविटी दर 0.06 फीसद हो गई है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में संक्रमण की वजह से किसी की मौत दर्ज नहीं की गई. इससे पहले रविवार को कोरोना के 37 और शनिवार को 40 मामले सामने आए थे.
सोमवार को नए मामले उजागर होने के साथ कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा 14,39,630 हो गया जबकि उनमें से 14.14 लाख कोविड-19 से उबर चुके हैं. वहीं वायरल बीमारी के कारण मरनेवालों की कुल संख्या 25,091 है.
अक्तूबर में अब तक कुल चार मौत कोविड-19 के कारण दर्ज की गई है. इससे पहले सितंबर महीने में कुल 5 मौत हो चुकी थी. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 46 हजार 667 कोरोना के जांच किए गए, उनमें से 41,673 आरटी पीसीआर से जांच की गई. अप्रैल और मई के महीनों में कोरोना की दूसरी लहर ने दिल्ली में कहर बरपाया था.
अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी ने लोगों की मुसीबतों में और इजाफा किया. 20 अप्रैल को दिल्ली में 28,395 कोरोना के मामले सामने आए थे. ये संख्या महामारी की दूसरी लहर से सबसे अधिक थी,
जबकि सबसे ज्यादा मौत की संख्या 3 मई को दर्ज की गई. वायरस की वजह से 448 लोगों ने जान गंवाई. दूसरी लहर के दौरान संकट के चरम से सबक सीखते हुए
दिल्ली सरकार ने स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार की कवायद शुरू की. अस्पतालों में कोविड-19 मरीजों के लिए बेड की संख्या बढ़ाई गई. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दस हजार आईसीयू बेड को तैयार किया गया.