LIVE TVMain Slideउत्तराखंडदेश

उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले में हुआ बड़ा हादसा

उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले में पंतनगर स्थित सिडकुल में बड़ा हादसा हुआ है. फैक्ट्रियों के प्रदूषित पानी को साफ करने वाली कंपनी के ‘कॉमन एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट’ (सीईटीपी) के टैंक में जहरीली गैस की चपेट में आने से तीन कर्मचारियों की मौत हो गई है.

इसके अलावा एक अन्य कर्मचारी बीमार हो गया है. जानकारी के अनुसार, पहले एक कर्मचारी हरिपाल को सफाई के लिए टैंक में भेजा गया, लेकिन उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर संयंत्र के प्रमुख रमन कुमार वहां पहुंचे.

हरिपाल को बेहोश देखकर वह उसे बचाने के लिए टैंक में उतरे, लेकिन खुद भी बेहोश होकर गिर पड़े. उनके बाद उन्हें बचाने के लिए गया तीसरा कर्मचारी अवधेश भी बेहोश होकर टैंक में गिर गया. टैंक में डूबने से उनकी मौत हो गई.

बताया जा रहा है कि इन तीनों के बाद चौथे कर्मचारी बिजेंद्र को उसकी कमर में रस्सी बांधकर टैंक में भेजा गया, लेकिन वह भी बेहोश हो गया. जिसके बाद अन्य कर्मचारियों ने उसे उपर खींच लिया जिससे उसकी जान बच गई. बिजेंद्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका उपचार किया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button