LIVE TVMain Slideदेशसाहित्य

इंडियन नेवी की तरफ से हाईस्कूल पास युवाओं के लिए नौकरी का मौका

इंडियन नेवी की तरफ से हाईस्कूल पास युवाओं के लिए नौकरी का बढ़िया मौका है. नेवी ने मैट्रिक सेलर एंट्री के जरिए 300 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इस भर्ती का नोटिफिकेशन पहले दिनों जारी किया गया था और ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 29 अक्टूबर 2021 से शुरू हो जाएगी.

खास बात यह है कि आवेदन की अंतिम तारीख 2 नवंबर 2021 है. उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म भरने के लिए केवल 5 दिनों का वक्त मिलेगा. उम्मीदवारों का सिलेक्शन ऑनलाइन परीक्षा, फिजिकल और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 29 अक्टूबर 2021
आवेदन की अंतिम तारीख- 2 नवंबर 2021
आवेदन फॉर्म कम्पलीट करने की अंतिम तारीख- 2 नवंबर 2021
भर्ती परीक्षा की तारीख- फिलहाल तय नहीं
ट्रेनिंग शुरू होने की तारीख- अप्रैल 2022

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होने चाहिए. उम्र सीमा की बात करें तो उम्मीदवारों की जन्म तिथि 1 अप्रैल 2002 से 31 मार्च 2005 के बीच होनी चाहिए. इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप इंडियन नेवी की वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं.

सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए नेवी के इन पदों पर आवेदन निशुल्क हैं. किसी को भी आवेदन के लिए शुल्क नहीं देना होगा.

इन पदों पर आवेदन करने के लिए योग्य उम्मीदवारों को इंडियन नेवी की ऑफिशियल रिक्रूटमेंट वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in पर जाना होगा. आपको वेबसाइट पर इस भर्ती का नोटिफिकेशन और आवेदन से संबंधित विस्तृत जानकारी मिल जाएगी.

Related Articles

Back to top button