जम्मू कश्मीर में निकाय चुनाव , अंतिम चरण का मतदान शुरू
जम्मू-कश्मीर में शहरी स्थानीय निकाय(यूएलबी) चुनाव के लिए चौथे और अंतिम चरण का मतदान मंगलवार को शुरू हो गया। अंतिम चरण में श्रीनगर नगर निगम के 24 और गंदेरबल नगर निगम के 12 वार्डों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान कराये जा रहे हैं। मतदान शाम चार बजे तक होंगे। मतदान की शुरुआत में श्रीनगर में कहीं कोई मतदाता नहीं दिख रहा है जबकि गांदरबल में लोगों ने मतदान के लिए तुरंत निकलना शुरू कर दिया है। श्रीनगर नगर निगम के मखदूम साहिब वार्ड में बचिदरवाजा मतदान केंद्र पर पुन: मतदान शुरू हो गया है, जहां पांच प्रत्याशी की किस्मत का फैसला 1260 मतदाता करेंगे।
श्रीनगर नगर निगम के 25 में से 24 वार्डों पर जबकि गांदरबल में 17 में से 12 वार्डों में आज मतदान हो रहे हैं जहां 150 प्रत्याशी (गंदेरबल में 38 और श्रीनगर में 112 प्रत्याशी) मैदान में है। गंदेरबल में पांच और एक श्रीनगर में एक प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुआ है। अलगाववादी संगठनों के समूह ज्वाइंट रेस्सिटेंस लीडरशीप(जेआरएल) द्वारा चुनाव वालों क्षेत्रों में हड़ताल एवं चुनाव का वहिष्कार करने का आह्वान किया है, मतदान केंद्रों की सुरक्षा में बड़ी तादाद में सुरक्षा बल एवं राज्य पुलिसकर्मी बुलेट प्रूफ जैकेट््स और स्वचालित हथियार लिए तैनात हंै।