उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान, लखनऊ द्वारा महर्षि वाल्मीकि जयन्ती पर प्रतियोगिता का आयोजन
उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान, लखनऊ द्वारा महर्षि वाल्मीकि जयन्ती समारोह के उपलक्ष्य में द्विदिवसीय राज्यस्तरीय छात्र प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका आज दिनांक 26 अक्टूबर 2021 अपराह्ण 3 बजे से जे0 सी0 गेस्ट हाउस, निराला नगर में समारोह सम्पन्न हुआ। समारोह की अध्यक्षता करते हुए संस्थान के अध्यक्ष ने कहा कि संस्कृत आज भी गुरुकुलों में जीवन्त है। इसका प्रमाण प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले छात्र/छात्राएं दे रहे हैं। आगामी वर्ष से इन प्रतियोगिताओं का आरम्भ रक्षाबन्धन के दिन तहसील स्तर से आरम्भ करते हुए जिला तथा मण्डल में किया जाएगा। इसके पश्चात वाल्मीकि जयन्ती पर राज्यस्तर की प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी। वाल्मीकि जयन्ती के अवसर पर आयोजित 13 प्रतियोगिताओं के अन्तर्गत रु0 7,02000 की धनराशि पुरस्कार के रूप में दी जाती है। समापन समारोह के अवसर पर दो दिन से चल रही 8 प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्र/छात्राओं क्रमशः रु0 11000/- 7,000/- व 5000/- की धनराशि से पुरस्कृत किया गया। इसके साथ ही प्रत्येक प्रतियोगिता के 4-4 प्रतिभागियों को रु0 एक-एक हजार मात्र का सांत्वना पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर संस्थान की ओर से संचालित योजनाओं की जानकारी दी गयी। संस्थान के अध्यक्ष डॉ. वाचस्पति मिश्र व उपाध्यक्ष श्री शोभन लाल उकिल तथा निदेशक, श्री पवन कुमार एवं प्रो0 भारतभूषण मिश्र ने निम्नलिखित प्रतियोगिताओं में विजयी छात्र/छात्राओं को पुरस्कृत किया-
क्रं0 सं प्रतियोगिता का नाम छात्र का नाम स्थान धनराशि
1 संस्कृत आशुभाषण प्रतियोगिता कु0 कृष्णा प्रथम 11,000.00
2 ‘‘ ‘‘ विकास बड़ोनी द्वितीय 7,000.00
3 ‘‘ ’’ आशुतोष द्विवेदी तृतीय 5,000.00
4 ‘‘ ‘‘ शिवम चतुर्वेदी सान्त्वना 1,000.00
5 ‘‘ ’’ युवराज मिश्र ‘‘ ’’ 1,000.00
6 ‘‘ ‘‘ उपांशु गौड़ ‘‘ ’’ 1,000.00
7 ‘‘ ‘‘ शुभम शर्मा ‘‘ ’’ 1,000.00
8 तर्कसंग्रह सपदकृत्य प्रतियोगिता देवांश मिश्र प्रथम 11,000.00
9 ‘‘ ’’ प्रशान्त मिश्र द्वितीय 7,000.00
10 ‘‘ ‘‘ विवेक पाण्डेय तृतीय 5,000.00
11 ‘‘ ‘‘ गौरव तिवारी सान्त्वना 1,000.00
12 ‘‘ ’’ रोहित द्विवेदी ‘‘ ’’ 1,000.00
13 ‘‘ ‘‘ जयनारायण तिवारी ‘‘ ’’ 1,000.00
14 ‘‘ ‘‘ सुजल तिवारी ‘‘ ’’ 1,000.00
15 श्लोकान्त्याक्षरी प्रतियोगिता नमन शर्मा प्रथम 11,000.00
16 ‘‘ ‘‘ आनन्द कुमार पाण्डेय द्वितीय 7,000.00
17 ‘‘ ‘‘ विनय तृतीय 5,000.00
18 ‘‘ ‘‘ राजू मिश्रा सान्त्वना 1,000.00
19 ‘‘ ‘‘ महेश त्रिपाठी ‘‘ ’’ 1,000.00
20 ‘‘ ‘‘ नवम तिवारी ‘‘ ’’ 1,000.00
21 ‘‘ ‘‘ आकाश मिश्र ‘‘ ’’ 1,000.00
22 वाल्मीकि रामायण पर आधारित कथाकथन प्रतियोगिता नारायणी प्रथम 11,000.00
23 ‘‘ ‘‘ वेदान्त मिश्र द्वितीय 7,000.00
24 ‘‘ ‘‘ प्रज्ञा तृतीय 5,000.00
25 ‘‘ ‘‘ श्रुति सान्त्वना 1,000.00
26 ‘‘ ‘‘ अश्विनी शुक्ल ‘‘ ’’ 1,000.00
27 ‘‘ ‘‘ श्रेष्ठा ‘‘ ’’ 1,000.00
28 ‘‘ ‘‘ उपांशु गौड़ ‘‘ ’’ 1,000.00
29 शास्त्रार्थ प्रतियोगिता बद्री विशाल पाण्डेय प्रथम 11,000.00
30 ‘‘ ‘‘ दुर्गा प्रसाद मिश्र द्वितीय 7,000.00
31 ‘‘ ‘‘ शिव प्रसाद शुक्ल तृतीय 5,000.00
32 ‘‘ ‘‘ रामकृष्ण मिश्र सान्त्वना 1,000.00
33 ‘‘ ‘‘ विकास बड़ोनी ‘‘ ’’ 1,000.00
34 ‘‘ ‘‘ प्रांजल दीक्षित ‘‘ ’’ 1,000.00
35 ‘‘ ‘‘ दीपक पाण्डेय ‘‘ ’’ 1,000.00
36 अमरकोश कण्ठस्थीकरण प्रतियोगिता अदिति प्रथम 11,000.00
37 ‘‘ ‘‘ अनूषा द्वितीय 7,000.00
38 ‘‘ ‘‘ शुभी तृतीय 5,000.00
39 ‘‘ ‘‘ राहुल तिवारी सान्त्वना 1,000.00
40 ‘‘ ‘‘ देवांश मिश्र सान्त्वना 1,000.00
41 ‘‘ ‘‘ आकाश मिश्र सान्त्वना 1,000.00
42 लघुसिद्धान्त कौमुदी कण्ठस्थीकरण प्रतियोगिता श्रेष्ठा प्रथम 11,000.00
43 ‘‘ ‘‘ शिवानी द्वितीय 7,000.00
44 ‘‘ ‘‘ आकाश मिर तृतीय 5,000.00
45 ‘‘ ‘‘ देवांश सान्त्वना 1,000.00
46 अष्टाध्यायी कण्ठस्थीकरण प्रतियोगिता दिव्यांशी चौधरी प्रथम 11,000.00
47 ‘‘ ‘‘ गार्गी मिलवानिया द्वितीय 7,000.00
48 ‘‘ ‘‘ साक्षी तृतीय 5,000.00
49 ‘‘ ‘‘ आभा वेदवादिनी सान्त्वना 1,000.00
50 ‘‘ ‘‘ प्रिया ‘‘ ‘‘ 1,000.00
51 ‘‘ ‘‘ प्राची ‘‘ ‘‘ 1,000.00
52 ‘‘ ‘‘ राहुल तिवारी ‘‘ ‘‘ 1,000.00
एकमुश्त समाधान योजना की गति धीमी, अधिक से अधिक उपभोक्ताओं को करें लाभान्वित-श्रीकान्त शर्मा
ऊर्जा मंत्री ने समाधान कैम्प में उपभोक्ताओं को किया प्रेरित
एमडी डिसकॉम करें एकमुश्त समाधान योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार, यूपीपीसीएल चेयरमैन करें सघन निगरानी
अधिक से अधिक उपभोक्ताओं को लाभ देने के लिए, सही बिल-समय पर बिल करें जारी
कैम्प लगाकर, उपभोक्ताओं के डोर नॉक कर और फोन कॉल के जरिये दें जानकारी
जनप्रतिनिधियों व मीडिया माध्यमों का लें सहयोग
असुविधा से बचने के लिए उपभोक्ता जल्द कराएं पंजीकरण
प्रदेश के ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री श्री श्रीकान्त शर्मा ने मंगलवार को लखनऊ में लेसा के फैजुल्लागंज विद्युत उपकेंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उपकेंद्र में एकमुश्त समाधान योजना के कैम्प में उपभोक्ताओं को योजना की जानकारी दी और लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। ऊर्जा मंत्री ने विभाग के प्रयासों की धीमी गति पर नाराजगी जताई। उन्होंने निर्देश दिए कि इसका अधिक से अधिक लाभ उपभोक्ताओं को मिले, यह सभी एमडी डिसकॉम सुनिश्चित करें, यूपीपीसीएल चेयरमैन इसकी सघन निगरानी करें।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि 2.14 करोड़ से अधिक उपभोक्ता योजना के लाभ के दायरे में हैं। सभी एमडी डिसकॉम एकमुश्त समाधान योजना का प्रदेश में व्यापक प्रचार-प्रसार करें। कैम्प लगाकर, उपभोक्ताओं के डोर नॉक कर और फोन कॉल के जरिये उपभोक्ताओं को जानकारी दें। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सस्ती व निर्बाध बिजली का संकल्प जनसहयोग से ही हो सकता है, एटीएंडसी लॉस कम करने के लिए जनभागीदारी सुनिश्चित करें। उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए जनप्रतिनिधियों व मीडिया माध्यमों का सहयोग लें।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि अधिक से अधिक उपभोक्ताओं को इसका लाभ देने के लिए सही बिल-समय पर बिल जारी हों व बिल संशोधन की शिकायतों का त्वरित निस्तारण हो, यह यूपीपीसीएल चेयरमैन सुनिश्चित करें। लापरवाही पर बिलिंग एजेंसियों के खिलाफ कार्रवाई हो। उन्होंने अपील की कि घरेलू उपभोक्ता, निजी नलकूप उपभोक्ता और वाणिज्यिक उपभोक्ता एकमुश्त समाधान योजना के तहत 30 नवंबर 2021 तक पंजीकरण करा बकाये का भुगतान करें और 30 सितंबर तक के बिल के बकाये पर सरचार्ज माफी का लाभ लें।
ऊर्जा मंत्री ने बताया कि 2 किलोवाट तक के घरेलू उपभोक्ताओं व समस्त भार के निजी नलकूप उपभोक्ताओं को मूल बकाया अपने वर्तमान बिल के साथ जमा करने पर 30 सितंबर तक के बकाये पर 100 प्रतिशत सरचार्ज माफी मिलेगी। घरेलू उपभोक्ता छह किश्तों में भी बिल भुगतान कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि 2 किलोवाट तक के वाणिज्यिक उपभोक्ताओं को 100 प्रतिशत सरचार्ज माफी, 2 किलोवाट से अधिक और 5 किलोवाट तक के वाणिज्यिक उपभोक्ताओं को 50 प्रतिशत सरचार्ज माफी मिलेगी। उन्होंने कहा कि 2 किलोवाट से अधिक के घरेलू उपभोक्ताओं को भी 50 प्रतिशत सरचार्ज माफी मिलेगी। उपभोक्ता अपने क्षेत्र के अधीक्षण अभियंता, एसडीओ कार्यालय या सीएससी पर पंजीकरण करा सकते हैं और बिल जमा कर सकते हैं। उपभोक्ता ूूूण्नचमदमतहलण्पद पर ऑनलाइन पंजीकरण भी कर सकते हैं। इसकी जानकारी नजदीकी बिजली घर व टोल फ्री नम्बर 1912 पर भी ली जा सकती है।
सम्पर्क सूत्र: सी0एल0 सिंह
शिव पूजन तिवारी/06ः58 च्ड
फोन नम्बर क्पतमबज रू 0522-2239023 ई0पी0बी0एक्स0: 0522-2239132,33,34,35 एक्सटेंशन रू 223 224 225