बड़ी खबर: सिंगापुर में लगे भारत माता की जय के नारे
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी पांच दिन की यात्रा पर विदेश गए हुए थे. और इसी दौरान वह सिंगापुर भी गए हुए थे. जिसमे वहां शनिवार को उन्होंने भारतीय नौसेना के जवानों से मुलाकात की. उसके बाद आईएनएस सतपुड़ा में जवानों ने पीएम की मौजूदगी में देश भक्ति दिखाते हुए ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए.
बता दें की भारत की तरफ से आईएनएस सतपुड़ा जहाज को क्षेत्र में देखरेख के लिए भारत की ओर से तैनात किया गया है. इससे पहले दोनों देशों के बीच 8 समझौतों पर हस्ताक्षर हुए थे. इससे पहले सुबह पीएम मोदी ने सिंगापुर में अमेरिकी रक्षा सचिव जिम मैटिस से मुलाकात की
यहाँ ली सीन लुंग के साथ एक दिन पहले मोदी ने द्विपक्षीय बैठक भी की. जिसके बाद मोदी ने ली के साथ संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘हम व्यापक आर्थिक सहयोग समझौते की दूसरी समीक्षा से खुश हैं.’ दोनों देशों ने 2005 में इस पर हस्ताक्षर किए थे. गौरतलब है कि भारत ने सिंगापुर के अलावा और किसी देश से ऐसा समझौता नहीं किया है. बता दें कि दोनों देशो के बीच द्विपक्षीय व्यापार दोगुना होकर 25 अरब डॉलर हो गया है. यह पहला इतना बड़ा सौदा है.