प्रदेशमध्य प्रदेश
झाबुआ में झाड़ियों में मिला नवजात, अस्पताल में कराया भर्ती, हालत गंभीर
शहर के मेघनगर नाका क्षेत्र के रिहायशी इलाके में घरों के आसपास की झाड़ियों से रविवार रात करीब 10 बजे रोने की आवाज आई तो लोग पहुंचे।
टॉर्च की रोशनी डाली तो नवजात झाड़ियों के बीच पड़ा मिला। इसकी सूचना पुलिस और अस्पताल वालों को दी गई। बच्चे को जिला अस्पताल के एसएनसीयू में गंभीर हालत में भर्ती किया गया है। मेघनगर नाका क्षेत्र में रहने वाले देवेंद्र पांचाल ने बताया कि बालक का जन्म संभवत: कुछ देर पहले ही हुआ था।
एसएनसीयू प्रभारी डॉ. आईएस चौहान ने बताया कि खुले में रहने और ठंड के कारण संक्रमण अधिक हो गया था। उसे लगातार ऑक्सीजन पर रखा गया और उपचार दिया गया। अब स्थिति ठीक है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।