कर्नाटक के मेडिकल कॉलेज में मचा कोरोना हड़कंप लगभग 66 छात्र आये कोविड पॉजिटिव

कोरोना संक्रमण की रफ्तार में गिरावट के बाद अब कई राज्यों से संक्रमण के मामले बढ़ने की खबर सामने आ रही है. इस बीच कर्नाटक के एसडीएम मेडिकल कॉलेज में कोरोना विस्फोट हुआ है. कॉलेज के 66 छात्र कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं.
एक साथ इतने लोगों के संक्रमित होने की खबर लगते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया. कॉलेज प्रशासन की तरफ से तुरंत एक्शन लेते हुए दो हॉस्टल को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. कर्नाटक के एसडीएम कॉलेज में करीब 400 स्टूडेंट्स पढ़ाई करते हैं. बताया जा रहा है कि जितने भी छात्र कोरोना से संक्रमित हुए हैं वे फर्स्ट ईयर के छात्र हैं.
जानकारी के अनुसार कॉलेज में जब कुछ छात्र कोरोना वायरस की चपेट में आए तो इसके बाद प्रशासन ने सभी स्टू़डेंट्स का कोरोना टेस्ट कराने का फैसला लिया. अभी तक कुल 300 छात्रों का टेस्ट हो चुका जिसमें 66 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. अभी भी करीब 100 लोगों का कोविड टेस्ट बाकी है. इन लोगों का टेस्ट होने का बाद हो सकता है कि संक्रमित लोगों की संख्या भी बढ़ जाए.
बता दें कि जहां पिछले कुछ महीनों में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कुंद हुई है वहीं अब नवंबर के महीने में कई राज्यों में लगातार कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. इससे पहले राजस्थान के उदयपुर के एक स्कूल में 11 छात्रों के कोरोना से संक्रमित होने की खबर सामने आई थी.
कुछ दिन पहले तेलंगाना के एक स्कूल में 28 छात्राएं कोविड से संक्रमित पाई गईं थी. इस समय स्कूलों में कोरोना संक्रमण के मामले सबसे ज्यादा सामने आ रहे हैं. ओडिशा में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं. यहां 53 स्कूली छात्र जबकि 22 मेडिकल कॉलेज के छात्र कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं.