पोषण अभियान के अन्तर्गत आंगनवाड़ी कार्यकत्री एवं आंगनवाड़ी सहायिकाओं हेतु मासिक प्रोत्साहन प्रदान करने के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश जारी
प्रदेश सरकार द्वारा पोषण अभियान के अन्तर्गत आंगनवाड़ी कार्यकत्री एवं आंगनवाड़ी सहायिकाओं हेतु मासिक प्रोत्साहन (डवदजीसल प्दबमदजपअम) प्रदान करने के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश जारी किये गये है। इस संबंध में बाल विकास एवं पुष्टाहार द्वारा शासनादेश जारी कर दिया गया है।
शासनादेश के अनुसार निदेशक, सीपीएमयू, पोषण अभियान, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों/सहायिकाओं को मासिक प्रोत्साहन राशि प्रदान करने के सम्बन्ध में दिशानिर्देश निर्गत किए गये हैं, जिसके अन्तर्गत मासिक प्रोत्साहन मापदण्ड निर्धारित किये गए है। जिसमें दिनांक 01.04.2021 से 31.10.2021 तक के लिए आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों हेतु पोषण ट्रैकर ऐप डाउनलोड करना एवं लाभार्थियों का डाटा अपलोड करना। लाभार्थियों को घर-घर जाकर टेक होम राशन (टीएचआर) वितरण करना। जबकि आंगनवाड़ी सहायिकाओं हेतु कोविड-19 के दौरान आंगनवाड़ी कार्यकत्री को टेक होम राशन (टीएचआर) वितरण में सहयोग व अन्य सहयोग प्रदान करना है।
शासनादेश के अनुसार दिनांक 01.11.2021 के बाद के लिए आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों हेतु ग्रोथ मॉनिटरिंगः प्रत्येक माह में आंगनवाड़ी केन्द्रों में पंजीकृत 0-6 वर्ष के कम से कम 80 प्रतिशत सामान्य, अन्डरवेट, सैम, मैम, स्टंटेड और वेस्टेड बच्चों का मापन किया गया हो। होम विजिटः होम विजिट शेड्यूलर के अनुसार गर्भवती महिलाओं, धात्री महिलाओं और 02 वर्ष तक के बच्चों का कम से कम 60 प्रतिशत होम विजिट। इसी तरह आंगनवाड़ी सहायिकाओं हेतु आंगनवाड़ी खोलनाः प्रत्येक माह कम से कम 21 दिन आंगनवाड़ी केन्द्र खोलना (पोषण ट्रैकर की सूचना पर आधारित) है।
शासनादेश के अनुसार आंगनवाड़ी कार्यकत्री द्वारा मानदण्डों को पूरा करने पर रू0 500.00 (रू0 पांच सौ मात्र) की धनराशि प्रदान की जाएगी। इसी प्रकार आंगनवाड़ी सहायिका द्वारा उपर्युक्त मानदण्डों को पूरा करने पर रूपये 250.00 (रू0 दो सौ पचास मात्र) की धनराशि प्रदान की जाएगी।
मासिक निष्पादन प्रोत्साहन (डवदजीसल च्मतवितउंदबम प्दबमदजपअम) के पेमेन्ट की प्रक्रिया के अन्तर्गत दिनांक 01.04.2021 से 31.10.2021 तक मासिक निष्पादन प्रोत्साहन आई0सी0डी0एस0 मुख्य सेविका/बाल विकास परियोजना अधिकारी द्वारा उनके प्रमाणित रिकार्ड/रिपोर्ट/सूचनाओं के आधार पर आकलित किया जाएगा। दिनांक 01.11.2021 के बाद आंगनवाड़ी कार्यकत्री/सहायिका हेतु मासिक निष्पादन प्रोत्साहन हेतु प्रक्रिया का अनुपालन किया जाएगा शासनादेश में प्रदेश में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों/सहायिकाओं को मासिक प्रोत्साहन (डवदजीसल प्दबमदजपअम) प्रदान करने के सम्बन्ध में दिशा-निर्देशों का क्रियान्वयन तत्काल प्रारम्भ कराने को कहा गया है।