प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,51,758 सैम्पल की जांच मे कोरोना संक्रमण के 27 नये मामले आये
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,51,758 सैम्पल की जांच की गयी है। जिसमें कोरोना संक्रमण के 27 नये मामले आये है। प्रदेश में अब तक कुल 8,81,89,143 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक कुल 16,87,424 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के कुल 116 एक्टिव मामले हैं। उन्होंने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। प्रदेश में कल एक दिन में 11,27,668 डोज दी गयी। प्रदेश में कल तक पहली डोज 11,38,63,034 तथा दूसरी डोज 5,23,39,486 लगायी गयी हैं। कल तक कुल 16,62,02,480 कोविड डोज दी गयी है।
श्री प्रसाद ने बताया कि कोविड का नया वैरिएंट ओमीक्रान विश्व के अन्य देशों में तेजी से फैल रहा है और इसकी भारत के कर्नाटक एवं गुजरात राज्य में पुष्टि हुई है। उन्होंने कहा कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों की निगरानी समितियों को बहुत ज्यादा सतर्क रहने की आवश्यकता है। किसी व्यक्ति को लक्षण होने पर उसकी जांच करवाते हुए उन्हें दवाईयां उपलब्ध करायी जाय। कोविड के इस वैरिएंट से बचने के लिए भी वही उपाय है जो कोविड से बचने के लिए अपनाये जा रहे है। उन्होंने लोगों से अपील किया कि कोविड संक्रमण अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है। इसलिए सभी लोग कोविड अनुरूप आचरण करे। उन्होंने कहा कि सभी लोग कोविड वैक्सीनेशन अवश्य करवाये। टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर कोविड हेल्पलाइन 18001805145 पर सम्पर्क करे।
श्री प्रसाद ने बताया कि प्रदेश मे वैक्टर जनित रोग का प्रकोप कम हो रहा है। प्रदेश में अब जीका वायरस के सिर्फ 04 एक्टिव केस रह गये है। उन्होंने कहा कि लोगों द्वारा संक्रामक बीमारियों को नियंत्रण करने मे सहयोग दिया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य विभागों के प्रयासों से संक्रामक बीमारियों पर नियंत्रण स्थापित हो रहा है। उन्होंने इसके लिए स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य विभागों के लगे कर्मचारियों को धन्यवाद दिया।