जलशक्ति मंत्री मा0 प्रधानमंत्री जी के प्रस्तावित भ्रमण को लेकर सम्बंधित जनपदों के स्थानीय प्रशासन के साथ तैयारी बैठक करेंगे
उत्तर प्रदेश के जलशक्ति मंत्री डॉ0 महेन्द्र सिंह आज से बलरामपुर, गोण्डा, श्रावस्ती जनपदों के भ्रमण पर हैं। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार डॉ0 महेन्द्र सिंह इस दो दिवसीय भ्रमण के दौरान मा0 प्रधानमंत्री जी के प्रस्तावित दौरे को लेकर सम्बंधित जिला प्रशासन के साथ तैयारी बैठक करेंगे।
जलशक्ति मंत्री आज पूर्वान्ह 10ः00 बजे लखनऊ से प्रस्थान कर अपरानह 01ः00 बजे बलरामपुर निरीक्षण भवन के कलेक्ट्रेट सभागार में जन-प्रतिनिधियों, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ मा0 प्रधानमंत्री जी के दौरे को लेकर तैयारी बैठक करेंगे।
इसके पश्चात 05ः40 बजे तुलसीपुर बलरामपुर पहुंचेंगे और सायं 06ः00 बजे देवीपाटन मंदिर में दर्शन करेंगे और रात्रि विश्राम तुलसीपुर बलरामपुर में करेंगे। अगले दिन 07 दिसम्बर को पूर्वान्ह 09ः00 बजे प्रस्थान कर मा0 प्रधानमंत्री जी के प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का स्थलीय निरीक्षण कर अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श करेंगे एवं दोपहर 12ः00 बजे राप्ती बैराज श्रावस्ती पहुंचेंगे। यहां पर राप्ती बैराज का स्थलीय निरीक्षण करेंगे।
जलशक्ति मंत्री इस निरीक्षण के उपरान्त लगभग अपरान्ह 01ः45 बजे श्रावस्ती पहुंचेंगे और कलेक्ट्रेट सभागार भिनगा श्रावस्ती में स्थानीय जन-प्रतिनिधियों, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ मा0 प्रधानमंत्री जी के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारी बैठक करेंगे।
इसके पश्चात अपरान्ह 04ः30 बजे सर्किट हाउस गोण्डा पहुंचेंगे। यहां पर अपरान्ह 04ः45 बजे स्थानीय जन-प्रतिनिधियों, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ मा0 प्रधानमंत्री जी के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारी बैठक करेंगे। इसके उपरान्त रात्रि 05ः45 बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।