शाहाबाद क्षेत्र में अनियंत्रित तेज रफ्तार कार का हुआ बड़ा सड़क हादसा
जिले के शाहाबाद क्षेत्र में मंगलवार शाम को गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर मुंडिया टोल प्लाजा के पास एक अनियंत्रित तेज रफ्तार कार सड़क किनारे पहाड़ी से टकरा गई. इस हादसे में कार सवार महिला पुरुष समेत कुल 5 लोग घायल हो गए.
घटना की सूचना पर शाहाबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को शाहाबाद के अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां सभी का इलाज जारी है.
जानकारी के अनुसार, यह लोग उत्तर प्रदेश के कानपुर जा रहे थे. इस दौरान मुंडिया टोल प्लाजा के पास घाटी में यह गाड़ी अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे पहाड़ी से टकरा गई, जिसमें कार सवार कानपुर उत्तर प्रदेश निवासी रश्मि उम्र 8 वर्ष, पुत्री बरजोर सिंह, अभिषेक उम्र 15 वर्ष पुत्र बरजोर सिंह,
अंकेश उम्र 17 वर्ष पुत्र बरजोर सिंह, रिंकू सिंह उम्र 35 वर्ष और विनोद सिंह उम्र 37 वर्ष, पुत्र शंभू सिंह घायल हो गये.पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से शाहाबाद हॉस्पिटल में पहुंचाया जहां सभी का इलाज चल रहा है हालांकि गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई.