धन-धान्य की देवी माता लक्ष्मी की इस प्रकार करे पूजा मिलेगी माँ की कृपा

धन-धान्य की देवी माता लक्ष्मी की कृपा हर कोई पाना चाहता है ताकि उसके जीवन में धन-धान्य, वैभव, समृद्धि आदि बनी रहे. इसके लोग शुक्रवार का व्रत रखते हैं और माता लक्ष्मी की विधि विधान से पूजा करते हैं.
शुक्रवार का दिन माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए एक अच्छा असवर है. आप इस दिन माता लक्ष्मी के मंत्रों का जाप करके भी आप उनका आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं.
माता लक्ष्मी का महामंत्र और बीज मंत्र का जाप किया जाता है, लेकिन आप अपनी राशि के अनुसार माता लक्ष्मी के मंत्रों का जाप करके उनको जल्द प्रसन्न कर सकते हैं. आइए जानते हैं उन मंत्रों के बारे में.
मेष: इस राशि के लोगों को ओम ऐं क्लीं सौं: लक्ष्मी मंत्र का जाप करना अच्छा रहेगा.
वृष: आपकी राशि के व्यक्तियों को माता लक्ष्मी के ओम ऐं क्लीं श्रीं मंत्र का जाप करना चाहिए.
मिथुन: मिथुन राशि वालों के लिए ओम क्लीं ऐं सौं: लक्ष्मी मंत्र का जाप करना कल्याणकारी होता है.
कर्क: कर्क वालों को माता लक्ष्मी के ओम ऐं क्लीं श्रीं मंत्र का सही उच्चारण के साथ जाप करना उत्तम रहता है.
सिंह: आपको माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए ओम ह्रीं श्रीं सौं: मंत्र का जाप करना चाहिए.
कन्या: इस राशि के लिए लोगों को ओम श्रीं ऐं सौं: लक्ष्मी मंत्र का जाप करना लाभदायक होता है.
तुला: इस राशि के व्यक्तियों को माता लक्ष्मी के ओम ह्रीं क्लीं श्रीं मंत्र सही जाप करना चाहिए.
वृश्चिक: आपको ओम ऐं क्लीं सौं: लक्ष्मी मंत्र का जाप करना चाहिए। इससे माता लक्ष्मी प्रसन्न होंगी.
धनु: माता लक्ष्मी का ओम ह्रीं क्लीं सौं: मंत्र का जाप करना धन और समृद्धि देने वाला है. इस राशि के जातक इस मंत्र का जाप करें.
मकर: इस राशि वालों को ओम ऐं क्लीं ह्रीं श्रीं सौं: लक्ष्मी मंत्र का सही जाप करना चाहिए. माता लक्ष्मी आपका कल्याण करेंगी.
कुंभ: इस राशि के जातकों के लिए ओम ह्रीं ऐं क्लीं श्रीं लक्ष्मी मंत्र समृद्धिदायक होता है.
मीन: ओम ह्रीं क्लीं सौं: लक्ष्मी इस मंत्र का जाप मीन राशि के जातकों के लिए लाभदायक होता है.
लक्ष्मी मंत्र का जाप
माता लक्ष्मी के मंत्रों का जाप करने के लिए आपको कमल गट्टे की माला का प्रयोग करना चाहिए.