Main Slideदेश
सबरीमाला मंदिर जा रही महिला के घर तोड़फोड़, पत्थरबाजी
सबरीमाला मंदिर में भगवान अयप्पा के दर्शन करने निकली एक महिला के कोच्चि स्थित घर पर कुछ लोगों ने पत्थरबाजी की है. उसके घर में तोड़फोड़ भी की गई है.
यह महिला 4 किमी पैदल चलकर मंदिर पहुंचेगी. दो महिलाएं हैं, जो मंदिर में दर्शन के लिए निकली हैं. पुलिस ने इन्हें सुरक्षा के लिए हेलमेट पहनाया है. इन दो महिलाओं में एक पत्रकार है और दूसरी महिला सामाजिक कार्यकर्ता है. इन दोनों महिलाओं को केरल पुलिस ने सुरक्षा कवर दिया है.
लोगों ने दोनों महिलाओं की इस यात्रा की काफी आलोचना की है. सोशल मीडिया पर कई तरह की टिप्पणी आ रही हैं जिसमें मंदिर जाने का औचित्य पूछा जा रहा है.