LIVE TVMain Slideखबर 50देशमध्य प्रदेश

वेस्टर्न सेंट्रल रेलवे की मध्य प्रदेश से गुजरने वाली कई ट्रनों को किया रद्द

वेस्टर्न सेंट्रल रेलवे की मध्य प्रदेश से गुजरने वाली कई ट्रनों को रद्द किया गया है. ये ट्रेनें 13 से 23 दिसंबर तक टुकड़ो में रद्द या शॉर्ट टर्मिनेट रहेंगी. इन ट्रेनों के रद्द होन की वजह झलवारा स्टेशन पर चल रहा प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग का काम है. ये काम दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल कर रहा है. इसमें रूपोंद-झलवारा रेल खंड पर तीसरी लाइन जोड़ी जा रही है.

रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि गाड़ी संख्या 08747 बिलासपुर-कटनी मेमू एक्सप्रेस 14 से 22 दिसंबर तक चंदियारोड स्टेशन पर ही शार्ट टर्मिनेट/ओरिजिनेट होगी, यानी चंदिया रोड से कटनी के मध्य रद्द रहेगी.

इसी तरह गाड़ी संख्या 08748 कटनी-बिलासपुर मेमू एक्सप्रेस भी 14 से 22 दिसंबर तक चंदियारोड स्टेशन पर ही शार्ट टर्मिनेट/ओरिजिनेट होगी. रेल अधिकारियों ने कहा कि हम लोगों से अपील करते हैं कि वे असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत पूछताछ केंद्रों से जानकारी लेकर ही सफर करें.

गाड़ी संख्या 22169 रानी कमलापति-संतरागाछी सुपरफास्ट हमसफर एक्सप्रेस 15 से 22 दिसंबर तक
गाड़ी संख्या 22170 संतरागाछी-रानी कमलापति सुपरफास्ट हमसफर एक्सप्रेस 16 से 23 दिसंबर तक
गाड़ी संख्या 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस 14 से 22 दिसंबर तक
गाड़ी संख्या 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस 13 से 21 दिसंबर तक
गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस 14 से 22 दिसंबर तक
गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस 13 से 21 दिसंबर तक
इंदौर-वाराणसी महाकाल सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन भी रद्द

तीन ज्योतिर्लिंगों को आपस में जोड़ने वाली इंदौर-वाराणसी महाकाल सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन को रेलवे ने 21 और 22 दिसंबर को रद्द कर दिया है. इससे ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर और काशी विश्वनाथ के दर्शन करने की योजना बना रहे शिव भक्तों को निराशा हुई है.

उत्तर मध्य रेलवे के झांसी-कानपुर सेंट्रल खंड में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के चलते पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल की कुछ ट्रेनें आगामी दिनों में प्रभावित होंगी. कई ट्रेनों को रेल विभाग ने रद्द ही कर दिया है.

जानकारी के मुताबिक, 21 दिसंबर को इंदौर से चलने वाली 20414 इंदौर-वाराणसी महाकाल सुपरफास्ट एक्सप्रेस और 22 दिसंबर को वाराणसी से चलने वाली 20413 वाराणसी- इंदौर महाकाल सुपरफास्ट एक्सप्रेस रद्द कर दीं गईं हैं.

वहीं, उत्तर मध्य रेलवे के झांसी-कानपुर सेंट्रल सिंगल लाइन सेक्शन पर नंदखास-मोठ-एरच रोड-परौना स्टेशनों के बीच दोहरीकरण को लेकर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल ने कई ट्रेनों को बदले हुए रूट से चलाने का फैसला किया है.

इनमें 12 और 19 दिसम्बर को चलने वाली गाड़ी संख्या 19306 कामाख्या-डॉ अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस झांसी-ग्वालियर-भिंड-इटावा-कानपुर सेंट्रल के रास्ते डायवर्टेड रूट पर चलाई जाएंगी.

Related Articles

Back to top button