हनुमान जी के इन प्रभावशाली मंत्र के जाप से सभी मनोकामनाएं होगी पूर्ण
आज मंगलवार का दिन पवनपुत्र भक्तशिरोमणि संकटमोचन हनुमान जी की पूजा के लिए समर्पित है. आज के दिन बजरंगबली की पूजा करने से मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.
सभी कार्य बिना बाधा के पूर्ण होते हैं. हनुमान जी सभी संकटों का नाश करने वाले हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, यदि आप किसी संकट में हैं, तो हनुमान चालीसा का पाठ करने से ही समाधान हो जाता है.
आज मंगलवार के दिन हनुमान जी के मंत्रों का जाप करने से विशेष कार्य में सफलता प्राप्त होती है. भय, संकट और शत्रुओं का नाश हो जाता है. आइए जानते हैं हनुमान जी के प्रभावशाली मंत्रों के बारे में.
हनुमान जी के प्रभावशाली मंत्र
हनुमान जी का मूल मंत्र:- ओम ह्रां ह्रीं ह्रं ह्रैं ह्रौं ह्रः॥ हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट्।
हनुमान जी का कवच मूल मंत्र
श्री हनुमंते नम:
शत्रु, रोग और भय नाश के लिए हनुमान मंत्र
ओम हं हनुमंताय नम:. ओम नमो हनुमते रूद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा.
मनोकामना पूर्ति हनुमान मंत्र
महाबलाय वीराय चिरंजिवीन उद्दते. हारिणे वज्र देहाय चोलंग्घितमहाव्यये.
मंत्र जाप विधि
ये हनुमान जी के प्रभावशाली मंत्र हैं. हनुमान जी रुद्रावतार हैं. उनके इन मंत्रों का जाप रुद्राक्ष की माला से करनी चाहिए. मंत्र जाप में तन, मन और वचन की शुद्धता जरूरी है. इसके साथ ही मंत्रों का सही उच्चारण करना चाहिए. इन मंत्रों का जाप एकांत और शांत जगह पर करें ताकि कोई व्यवधान न हो.
जो लोग मंगलवार का व्रत रखते हैं, उनको हनुमान जी के मंगलवार व्रत का पाठ भी करना चाहिए. ऐसा करने से व्रत का पूरा फल प्राप्त होता है और उस व्रत का महत्व भी पता चलता है.