LIVE TVMain Slideट्रेंडिगदेश

गोरखपुर : आनंदी बेन पटेल एक साथ दो दीक्षांत समारोह की करेंगी अध्यक्षता

यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के शहर गोरखपुर में ये पहला मौका है, जब पहली बार कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल एक साथ दो दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करेंगी. 15 दिसंबर को दीनदयाल उपाध्‍याय गोरखपुर विश्‍वविद्यालय का 40वां दीक्षांत समारोह आयोजित होगा.

इसी दिन मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्‍वविद्यालय के छात्र-छात्राओं को स्‍वर्ण पदक के साथ उपाधि और उज्‍ज्वल भविष्‍य के लिए संदेश देंगी. दीनदयाल उपाध्‍याय गोरखपुर विश्‍वविद्यालय और संबद्ध महाविद्यालयों के कुल 46 मेधावियों पर 121 मेडल प्रदान किए जाएंगे.

इसमें 39 विश्‍वविद्यालय स्‍वर्ण पदक और 76 स्‍मृति स्‍वर्ण पदक होंगे. विश्‍वविद्यालय और संबद्ध महाविद्यालयों की छात्राओं ने इस बार भी बाजी मारी है. 32 छात्राओं और 13 छात्रों को पदक प्रदान किए जाएंगे.

दीनदयाल उपाध्‍याय गोरखपुर विश्‍वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजेश सिंह ने बताया कि विश्‍वविद्यालय का 40वां दीक्षांत समारोह 15 दिसंबर को पूर्वांह्न 10 बजे शुभारम्‍भ होगा. इसकी अध्‍यक्षता कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल करेंगी.

दीक्षांत उद्बोधन मुख्‍य अतिथि वेटनरी विश्‍वविद्यालय के पूर्व कुलपति, एग्रीकल्‍चर साइंटिस्‍ट रिक्रूटमेंट बोर्ड भारत सरकार के पूर्व चेयरमैन और पशु विज्ञान के सदस्‍य प्रो. एके श्रीवास्‍तव देंगे.

गोरखपुर विश्‍वविद्यालय के छात्र मोहम्‍मद इरशाद अली पुत्र रामकुमार को स्‍नातक समस्‍त वर्गों में सर्वाधिक 81.34 प्रतिशत अंक प्राप्‍त करने पर विश्‍वविद्यालय पदक के साथ कुल 5 पदक मिलेंगे. रामकुमार ने बीए स्‍नातक में 1800 में 1465 अंक प्राप्‍त कर प्रथम स्‍थान प्राप्‍त किया है.

छात्राओं में बीए की समरीन मुशर्रफ पुत्री मुशर्रफ जहांगीर खान ने 80.22 प्रतिशत अंक और 1800 में 1444 अंक प्राप्‍त कर छात्राओं में पहला स्‍थान प्राप्‍त कर दो स्‍मृति स्‍वर्ण पदक प्राप्‍त करेंगी.

बाबू बृजबिहारी सिंह महाविद्यालय सहजवलिया कुशीनगर की छात्रा को बीए हिन्‍दी विषय में ज्‍योति मिश्रा पुत्री मुन्‍ना मिश्रा ने 700 में 559 अंक और 79.86 प्रतिशत अंक प्राप्‍त कर तीसरा स्‍थान हासिल कर दो स्‍मृति स्‍वर्ण पदक प्राप्‍त करेंगी.

गोरखपुर विश्‍वविद्यालय के स्‍नातकोत्‍तर एमए दृश्‍य कला की छात्रा निधि गुप्‍ता पुत्री महेन्‍द्र गुप्‍ता ने सर्वाधिक अंक प्राप्‍त किया है. उन्‍हें 2000 में 1593 यानी 79.65 प्रतिशत अंक मिले हैं. वहीं बीजे के छात्र निखिल तिवारी पुत्र पवन तिवारी को 600 में 490 अंक 81.67 प्रतिशत अंक मिले हैं.

स्‍नातक विज्ञान संकाय में सर्वाधिक अंक प्राप्‍त करने वाली गोरखपुर विश्‍वविद्यालय की छात्रा निकिता गुप्‍ता पुत्री ब्रह्मानंद गुप्‍ता को 84.22 प्रतिशत यानी पूर्णांक 1800 में 1516 प्रतिशत अंक प्राप्‍त किए हैं. उन्‍हें एक विश्‍वविद्यालय स्‍वर्ण पदक और दो स्‍मृति स्‍वर्ण पदक मिलेंगे.

गोरखपुर विश्‍वविद्यालय के स्‍नातकोत्‍तर विज्ञान संकाय में एमए/एमएससी रक्षा एवं स्‍त्रातजिक अध्‍ययन की छात्रा सोनल दुबे पुत्री ब्रह्मानंद दुबे को 2500 में 1952 यानी 78.08 प्रतिशत अंक‍ मिले हैं.

उन्‍हें एक विश्‍वविद्यालय स्‍वर्ण पदक प्रदान किया जाएगा. बीआरडी पीजी कालेज गोरखपुर की स्‍नातक कृषि संकाय बीएससी कृषि की छात्रा अनुष्‍का सिंह पुत्री प्रदीप कुमार सिंह को 82.57 प्रतिशत अंक मिले हैं. उन्‍हें एक स्‍वर्ण पदक मिलेंगे.

स्‍नातकोत्‍तर वाणिज्‍य संकाय गोरखपुर विश्‍वविद्यालय की छात्रा अकबरी खातून पुत्री अब्‍दुल गफ्फार को 76.45 प्रतिशत 2000 में 151529 अंक मिले हैं. उन्‍हें एक स्‍वर्ण और एक स्‍मृति पदक प्राप्‍त होगा.

स्‍नातक शिक्षा संकाय बीएड की अपर्णा ओझा पुत्री रमाशंकर ओझा 95.88 प्रतिशत यानी 800 में 767 अंक मिले हैं. उन्‍हें एक विश्‍वविद्यालय और दो स्‍मृति स्‍वर्ण पदक मिलेंगे. स्‍नातकोत्‍तर शिक्षा संकाय की प्राची पाण्‍डेय पुत्री परमात्‍मा पाण्‍डेय को 79.20 प्रतिशत यानी 2000 में 1584 अंक मिले हैं.

उन्‍हें विश्‍वविद्यालय स्‍वर्ण पदक मिलेगा. स्‍नातक विधि संकाय की एलएलबी की छात्रा ज्‍योति कुमारी पुत्री अजय कुमार पाठक को 74.70 प्रतिशत अंकों के साथ एक विश्‍वविद्यालय स्‍वर्ण पदक मिलेगा. स्‍नातक चिकित्‍सा संकाय एमबीबीएस के छात्र आयुष सिंह को 68.11 प्रतिशत अंकों के साथ विश्‍वविद्यालय स्‍वर्ण पदक मिलेगा.

Related Articles

Back to top button