उत्तराखंड में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किये कई वादे
उत्तराखंड में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए वादों और दावों का दौर शुरू हो गया है. अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रोजगार वाला दांव चला है. केजरीवाल ने एलान किया है कि जब तक नौकरी नहीं मिलेगी युवाओं को 5 हजार रुपये बेरोज़गारी भत्ता मिलेगा.
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने काशीपुर में कहा कि उत्तराखंड में हमारी सरकार बनेगी तो नौजवानों को रोज़गार देंगे. दिल्ली में हमने 10 लाख नौकरियां दी हैं. जो दिल्ली में करके आया हूं वही वादे यहां कर रहा हूं. जब तक नौकरी नहीं मिलेगी युवाओं को 5 हज़ार रुपये बेरोज़गारी भत्ता मिलेगा.
इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड में 300 यूनिट तक बिजली फ्री करने, पुराने बिजली बिल माफ करने और किसानों को मुफ्त बिजली देने की घोषणा की थी. बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने 2022 विधानसभा चुनाव से पहले लोकलुभावन घोषणा
कर आम आदमी पार्टी के पक्ष में वोट साधने की पूरी कोशिश की है.दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आज प्रदेश के मैदानी इलाके काशीपुर के दौरे पर हैं. यह विधानसभा चुनाव से पहले उनका 5वां उत्तराखंड दौरा है.