मध्य प्रदेश में कोरोना के बीते 24 घंटे में आये लगभग 21 मामले सामने
मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 21 नए मरीज मिले हैं. इनमें से 16 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि प्रदेश में कोरोना के कुल मरीज 7,93,358 है.
इनमें से 7,82,669 मरीज ठीक हुए हैं. प्रदेश में रिकवरी रेट 98. 86% है. भोपाल में रिकवरी रेट 99.08% हो गया है. कोरोना संक्रमण में मौतों का आंकड़ा 10,529 है.
जानकारी के मुताबिक, प्रदेश की राजधानी में रविवार को कोरोना के 6 नए पॉजिटिव मरीज मिले. इनमें एक डॉक्टर सहित 5 लोग पॉजिटिव निकले. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि भोपाल में 1,23,779 लोग संक्रमित हो चुके हैं.
भोपाल में कुल एक्टिव केस 73 हैं. बैरागढ़ मिलिट्री हॉस्पिटल में 28 साल महिला डॉक्टर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. ओल्ड मिनाल रेजीडेंसी में भी दो लोग संक्रमित मिले हैं. एक ही परिवार के 76 वर्षीय पुरुष और 68 वर्षीय महिला संक्रमित हैं.
दोनों को काटजू अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इन तीन के अलावा कटारा में रहने वाले दो, प्रोफेसर कॉलोनी के रहने वाले 1 शख्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. राजधानी भोपाल में 34 मरीज होम आइसोलेशन में हैं
गौरतलब है कि रविवार को देश में कोरोना के कुल मामलों में 8.7% की गिरावट दर्ज की गई. यह गिरावट पिछले हफ्ते की 3.3 फीसदी की तुलना से ज्यादा है. भारत में बीते हफ्ते में 56,000 से कम नए मामले दर्ज किए.
ये मामले लगभग 19 महीनों में सबसे कम है. देश ने पिछले सप्ताह 61,149 नए कोविड मामले दर्ज किए थे. हालांकि इस हफ्ते कोविड के मामलों में तेजी से गिरावट आई है. हालांकि हाल के हफ्तों में कई राज्यों में मामलों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ रही है, लेकिन कई बड़े राज्यों में गिरावट तेजी से हो रही है.
केरल में सबसे बड़ी कमी दर्ज हुई. इस सप्ताह 28,684 मामलों की संख्या दर्ज की गई है हालांकि पिछले हफ्ते 32,212 मामले पाए गए थे. देश में रिपोर्ट किए गए अधिकांश मामलों में 58 % मामले केरल के ही थे.
हालांकि इस सप्ताह के दौरान 11% की गिरावट आई, जो राष्ट्रीय औसत से अधिक है. दूसरी ओर उत्तर, मध्य और पश्चिम भारत में, संक्रमण में धीमी गति से वृद्धि दर्ज की जा रही है. हालांकि इनमें से अधिकांश राज्यों में कुल संख्या अभी अधिक नहीं है.
इस हफ्ते महाराष्ट्र में गिरावट का क्रम टूटा और राज्य में 3.5% की मामूली वृद्धि दर्ज की गई. महाराष्ट्र में 5,105 नए मामले सामने आए जो पिछले सप्ताह 4,930 थे.