LIVE TVMain Slideखबर 50देशप्रदेश

उत्तर भारत में आए पश्चिमी विक्षोभ का दिखा असर छाए रहे घने बादल

उत्तर भारत में आए पश्चिमी विक्षोभ का असर मंगलवार को राजस्थान में देखने को मिला। जयपुर समेत कई शहरों में तापमान में उतार-चढ़ाव रहा। आसमान में हल्की धुंध, बादल छाए रहे।

भले ही कई शहरों में तापमान में बढ़ोतरी हुई हो, लेकिन सोमवार से लगातार चल रही सर्द हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी। राज्य में आज सबसे कम तापमान फतेहपुर में 2.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

जयपुर मौसम केन्द्र के अनुसार, आज गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर जिले समेत उत्तरी राजस्थान के शहरों में तापमान में गिरावट हुई। जयपुर, कोटा संभाग समेत मध्य व दक्षिण राजस्थान के शहरों में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई।

मौसम विभाग की माने तो 15 दिसंबर बाद जब पश्चिमी विक्षोभ चला जाएगा तो उत्तरी भारत से और ज्यादा ठंडी हवा मैदानी इलाके में आएगी। इससे राजस्थान के कई शहरों में न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट होगी।

शहरअधिकतमन्यूनतम
हनुमानगढ़22.14.4
चूरू21.55.2
बीकानेर24.25.5
नागौर23.56.5
गंगानगर23.86.6
फलौदी267.2
पिलानी22.27.5
अलवर21.57.8
जैसलमेर24.38.6
सिरोही27.78.9
उदयपुर23.410.6
अजमेर24.411
भीलवाड़ा22.111.4
सीकर23.511.5
चित्तौड़गढ़22.611.5
बाड़मेर2711.5
जालौर27.711.1
जोधपुर26.812.8
कोटा23.813.5
बूंदी22.213.2
सवाई माधोपुर24.613.4
जयपुर22.814.5

दिन में भी सर्दी का असर बढ़ गया। दिन में आसमान में बादल छाने और धुंध रहने के कारण अधिकांश शहरों का अधिकतम तापमान 22 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने लगा है।

जयपुर, सीकर, भीलवाड़ा समेत कई शहरों में सोमवार के मुकाबले मंगलवार को न्यूनतम तापमान 1 से 6 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ा है। सीकर में सोमवार को न्यूनतम तापमान 5.6 था, जो आज बढ़कर 11.5 पर पहुंच गया।

इसी तरह, भीलवाड़ा में पिछले 24 घंटे के दौरान न्यूनतम तापमान 8.2 से बढ़कर 11.4 पर पहुंच गया। इसी तरह, जयपुर में 2.7 डिग्री, सवाई माधोपुर में 4.2, बारां में 4 और चित्तौड़गढ़ में

न्यूनतम तापमान में 2.4 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हुई। इसके विपरित बीकानेर में न्यूनतम तापमान में 3, हनुमानगढ़ में 1.6 और गंगानगर, फलौदी में एक-एक डिग्री सेल्सियस तापमान गिरा है।

Related Articles

Back to top button