LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशखबर 50देश
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर हुआ बड़ा हादसा
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर औरास थाना क्षेत्र के मैनीभावा खेड़ा गांव के पास मंगलवार सुबह चालक को झपकी लगने से तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में दंपती व उसका बेटा घायल हो गया।
औरास पीएचसी से सभी को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया। बलिया जनपद के मनियर थाना क्षेत्र के भिखरिया गांव निवासी सतेंद्र (32) अपनी पत्नी प्रियंका (30) और बेटे रियान (10) के साथ राजस्थान के उदयगढ़ एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे।
मंगलवार सुबह 6 बजे सभी कार से बलिया लौट रहे थे। तभी थाना क्षेत्र के मैनीभावा खेड़ा गांव के पास कार चला रहे सतेंद्र को झपकी लगने से कार डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में सतेंद्र, प्रियंका और रियान घायल हो गए।