LIVE TVMain Slideदेशधर्म/अध्यात्म

आइए पंचांग से जानें आज का शुभ और अशुभ मुहूर्त

आज 16 दिसंबर है. आज मार्गशीर्ष माह में शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि है. आज के दिन गुरु प्रदोष व्रत है. आज प्रदोष काल में भगवान शिव की आराधना की जाती है. प्रदोष काल में भगवान शिव कैलाश पर नृत्य करते हैं,

इसलिए इस समय पूजा करते भगवान शिव को प्रसन्न किया जाता है और मनोकामनाओं की पूर्ति होती है. इस प्रदोष के दिन अनंग त्रयोदशी भी है. इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती के साथ कामदेव एवं रति की पूजा होती है.

संतान प्राप्ति के लिए य​ह विशेष व्रत होता है. अनंग त्रयोदशी का व्रत करने से प्रेम संबंध और दाम्पत्य जीवन भी बेहतर होते हैं. इस बार 16 दिसंबर को ही सूर्य की धनु संक्रांति भी प्रारंभ हो रही है.

इसके साथ ही खरमास लग रहा है, जिसके फलस्वरूप मांगलिक कार्य एक माह के लिए बंद हो जाएंगे. जब 14 जनवरी 2022 को मकर संक्रांति प्रारंभ होगी, तो खरमास का भी समापन हो जाएगा.

आज गुरुवार का दिन भगवान विष्णु की पूजा के लिए समर्पित होता है. आज के दिन व्रत करने से विवाह में होने वाली समस्या दूर होती है. जिन लोगों की कुंडली में गुरु दोष होता है, वे आज के दिन व्रत रखते हैं और गुरु के उपाय करते हैं.

आज गुरुवार को केले के पौधे की पूजा करना उत्तम माना जाता है. आज भगवान विष्णु को चने की दाल एवं गुड़ का भोग लगाते हैं. पूजा के समय केला, तुलसी पत्ता, पंचामृत आदि भी विष्णु भगवान को अर्पित किया जाता है. आइए पंचांग से जानें आज का शुभ और अशुभ मुहूर्त और जानें कैसी रहेगी आज ग्रहों की चाल.

आज की तिथि – मार्गशीर्ष शुक्ल त्रयोदशी
आज का नक्षत्र – भरणी
आज का करण – कौलव
आज का पक्ष – शुक्ल
आज का योग – शिव
आज का वार – गुरुवार

सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय – 07:12:00 AM
सूर्यास्त – 05:56:00 PM
चन्द्रोदय – 15:28:59
चन्द्रास्त – 29:22:00
चन्द्र राशि – मेष

हिन्दू मास एवं वर्ष
शक सम्वत – 1943 प्लव
विक्रम सम्वत – 2078
काली सम्वत – 5122
दिन काल – 10:19:54
मास अमांत – मार्गशीर्ष
मास पूर्णिमांत – मार्गशीर्ष
शुभ समय – 11:55:49 से 12:37:08 तक

अशुभ समय (अशुभ मुहूर्त)
दुष्टमुहूर्त – 10:33:10 से 11:14:29 तक, 14:41:07 से 15:22:27 तक
कुलिक – 09:53 to 11:14
कंटक – 14:41:07 से 15:22:27 तक
राहु काल – 13:55 to 15:15
कालवेला / अर्द्धयाम – 16:03:46 से 16:45:06 तक
यमघण्ट – 07:47:51 से 08:29:11 तक
यमगण्ड – 07:06:32 से 08:24:01 तक

Related Articles

Back to top button