LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेश

कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर बोला बड़ा हमला

कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव और नेता प्रियंका गांधी ने केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी को लेकर मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि अजय मिश्र टेनी को बर्खास्त करने से सरकार का इनकार उसके नैतिक दिवालियेपन का सबसे बड़ा संकेत है.

वहीं उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पर तीखा हमला किया है. प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर लिखा है कि ‘नरेंद्र मोदी जी, धर्मपरायणता के चश्मे और धार्मिक पोशाक पहनने से यह तथ्य नहीं बदलेगा कि आप एक अपराधी की रक्षा कर रहे हैं…अजय मिश्रा टेनी को बर्खास्त कर कानून के तहत आरोपित किया जाना चाहिए.’

दरअसल लखीमपुर हिंसा मामले की जांच कर रही SIT टीम ने ये खुलासा किया है कि घटना सुनियोजित और एक जानबूझकर किया गया कार्य था, न कि लापरवाही थी. वहीं इस मामले में गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्र आरोपी हैं, वो इस वक्त जेल में बंद हैं.

पुलिस ने पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. दूसरी तरफ अजय मिश्र टेनी ने दावा किया था कि उनका बेटा आशीष मिश्र घटना के वक्त मौके पर मौजूद नहीं था. अब SIT जांच में हुए खुलासे के बाद विपक्षी पार्टियां केंद्र सरकार पर गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के इस्ताफे के लिए दबाव बना रही हैं.

बता दें कि 3 अक्टूबर को केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्र की एक एसयूवी की चपेट में आने से चार प्रदर्शनकारी किसानों सहित आठ लोगों की मौत हो गई थी. SIT ने अब तक आशीष मिश्रा, लवकुश, आशीष पांडे,

शेखर भारती, अंकित दास, लतीफ, शिशुपाल, नंदन सिंह, सत्यम त्रिपाठी, सुमित जायसवाल, धर्मेंद्र बंजारा, रिंकू राणा और उल्लास त्रिवेदी को गिरफ्तार किया है. वे लखीमपुर खीरी जिला जेल में बंद हैं.

Related Articles

Back to top button