LIVE TVMain Slideखबर 50देशमध्य प्रदेश

रेलवे ने जाने इन ट्रेनों को आगामी विकास कार्यों तक नहीं चलाने का लिया फैसला

अगर आप रेल से सफर करने वाले हैं तो ये खबर आपके लिए काफी जरूरी हो सकता है. दरअसल रेलवे ने घोषण जानकरी देते हुए बताया कि 2 सप्ताह तक नहीं 6 महत्वपूर्ण ट्रेनें चलेगी.

रेलवे ने इन ट्रेनों को आगामी विकास कार्यों तक नहीं चलाने का फैसला किया है. इसके साथ ही रेलवे ने दो ट्रेनों के रूट को भी डायवर्ड किया है. झांसी मंडल में प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते 2 ट्रेनों को निरस्त किया गया है. झांसी-कानपुर सिंगल लाइन रेल खंड पर दोहरीकरण कार्य के तहत नानखास-मोठ-एरच रोड-परौना स्टेशनों के मध्य रेल लाइन का दोहरीकरण किया जा रहा है.

12 से 21 दिसंबर तक प्री नॉन और 22 दिसंबर को नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किए जाने की वजह से 2 गाड़ियों को निर्धारित तिथियों को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त करने एवं कुछ को परवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है.

-गाड़ी संख्या 02575/02576 हैदराबाद-गोरखपुर-हैदराबाद एक्सप्रेस स्पेशल भी शामिल है.
-गाड़ी संख्या 02575 हैदराबाद-गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल.
-17, 24 और 31 दिसंबर को, गाड़ी संख्या 02576 गोरखपुर-हैदराबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 19, 26 और 02 जनवरी 2022 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.

बिलासपुर मंडल में प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते 4 ट्रेनें निरस्त रहेंगी. रूपोंद-झलवारा रेल खण्ड पर तीसरी रेल लाइन चालू करने के लिए झलवारा स्टेशन पर प्री नॉन/नॉन इंटर लॉकिंग कार्य की अवधि में इस मार्ग से होकर गुजरने वाली कुछ गाड़ियों को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है.

इसके तहत ट्रेन संख्या 22909 बलसाड़-पुरी एक्सप्रेस (मक्सी-भोपाल) 16 दिसंबर को और गाड़ी संख्या 22910 पुरी-बलसाड़ एक्सप्रेस (वाया-भोपाल-मक्सी) दिनांक 19 दिसंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.

इसी तरह गाड़ी संख्या 20471 बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस (वाया- गुना-अशोक नगर-मुंगावली-सागर) 19 दिसंबर को और गाड़ी संख्या 20472 पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस (वाया-सागर-मुंगावली-अशोक नगर-गुना) दिनांक 15 दिसंबर और 22 दिसंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.

झांसी मंडल में प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते 2 ट्रेन परिवर्तित मार्ग से गंतव्य को जाएंगी. झांसी-कानपुर सिंगल लाइन रेल खंड पर दोहरीकरण कार्य के तहत नानखास-मोठ-एरच रोड-परौना स्टेशनों के मध्य रेल लाइन के दोहरीकरण के लिए

12 दिसंबर से 21 दिसंबर तक प्री नॉन और 22 दिसंबर को नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किये जाने के चलते कुछ गाड़ियों को परवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है.

इसके तहत गाड़ी संख्या 22534 यशवंतपुर-गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस 15.12.2021 को और गाड़ी संख्या 15024 यशवंतपुर-गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस 16.12.2021 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलकर परिवर्तित मार्ग वाया झांसी-आगरा कैंट-टुंडला-कानपुर सेंट्रल स्टेशन होकर गंतव्य को जाएगी.

Related Articles

Back to top button