Main Slideदेश

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर कसा तंज, कहा- हमारी सरकार ने बनाए 1.25 करोड़ मकान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को महाराष्ट्र के शिरडी पहुंचे और यहां पूजा अर्चना की। मोदी ने महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में विश्व विख्यात मंदिर शहर शिरडी में साई बाबा की पूजा अर्चना करने के बाद आगंतुक पुस्तिका में संदेश लिखा- साईबाबा के ‘श्रद्धा और सबुरी’ के संदेश ने मानवता को प्रेरित किया है।

बाद में शिरडी में एक कार्यक्रम में नरेंद्र मोदी ने अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कांग्रेस को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा- पूर्ववर्ती सरकार ने अंतिम चार साल में गरीबों के लिए महज 25 लाख मकान बनाए, जबकि एनडीए सरकार ने इतनी ही अवधि में 1.25 करोड़ मकान बनवाए हैं। प्रधानमंत्री ने इस दौरान यहां लाभार्थियों को मकान की चाबी भी सौंपी। 

प्रधानमंत्री ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारें गरीबी उन्मूलन को लेकर गंभीर नहीं थीं, उनका एकमात्र उद्देश्य परिवार विशेष को बढ़ावा देना था। उन्होंने कहा कि निजी हितों के लिए समुदायों को बांटने वाली ताकतों को हमें हराना होगा।

Related Articles

Back to top button