LIVE TVMain Slideउत्तराखंडदेश

आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र मनीष सिसोदिया उत्तराखंड के चार दिवसीय दौरे पर

आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र आम आदमी पार्टी के अभियान को धार देने के लिए दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया 16 से 19 दिसंबर के बीच उत्तराखंड के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान सिसोदिया हल्द्वानी,

अल्मोड़ा, रुद्रपुर और बागेश्वर में लोगों के साथ सीधी बात और जनसभाएं करेंगे. सिसोदिया के दौरे से ऐन पहले पार्टी ने एक और बड़ी घोषणा उत्तराखंड के लिए कर दी है. अरविंद केजरीवाल द्वारा

महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रुपये दिए जाने की गारंटी के बाद आप नेता कर्नल अजय कोठियाल ने दावा किया कि आप की सरकार बनी, तो शहीद होने पर सैनिक के परिवार को 1 करोड़ रुपये की मदद दी जाएगी.

वास्तव में, बुधवार को देहरादून में एक भव्य कार्यक्रम में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सैन्य धाम की नींव रखी, जिसके लिए राज्य के 1736 सैनिक परिवारों के घरों के आंगन से मिट्टी जुटाई गई. इस पूरे कार्यक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए

रिटायर्ड कर्नल कोठियाल ने कहा कि भाजपा सिर्फ मिट्टी जुटाने तक सीमित है और सैनिकों की हितैषी बनने का दावा भर करती है. उन्होंने कहा, ‘उत्तराखंड में आप की सरकार बनने के बाद दिल्ली के तर्ज़ पर देश के लिए सर्वोच्च बलिदान करने वाले वीरों के परिवार को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी.’

जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि देते हुए कोठियाल ने कहा कि उत्तराखंड सरकार ने रावत के परिजनों को अब तक किसी आर्थिक मदद का ऐलान नहीं किया है. जिन्होंने देश के लिए प्राणों का बलिदान दिया हो, उनका खयाल रखना ही ज़िम्मेदार सरकार की पहचान होती है.

वहीं, केजरीवाल की गारंटी योजनाओं को कांग्रेस नेता हरीश रावत ने बेसिरपैर की हवाई बातें करार दिया तो कोठियाल ने कहा कि योजना का पुख्ता आधार है और ‘कुछ दिन इंतज़ार कीजिए, हम आपको सिखा देंगे कि अच्छी तरह सरकार कैसे चलाई जाती है.’

कोठियाल ने ये तमाम बातें आम आदमी पार्टी के दूसरे सर्वोच्च नेता मनीष सिसोदिया के उत्तराखंड दौरे के एक दिन पहले कहीं. इधर, आप के प्रवक्ता नवीन पिरशाली ने बताया कि 16 दिसंबर को सिसोदिया हल्द्वानी के रामलीला मैदान में जनसभा करेंगे.

17 दिसंबर को वह भीमताल में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और फिर भवाली में एक जनसभा. इसी दिन अल्मोड़ा में एक सभा की उम्मीद है और 18 दिसंबर की सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस शेड्यूल है. वहीं 19 को कारोबारियों के साथ संवाद के बाद सिसोदिया दिल्ली लौट जाएंगे.

Related Articles

Back to top button