डोमिनिकन गणराज्य की राजधानी सेंटो डोमिंगो में एक बड़ा हादसा
डोमिनिकन गणराज्य की राजधानी सेंटो डोमिंगो में एक बड़ा हादसा हो गया है. दरअसल यहां बुधवार रात लास अमेरिका एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान एक प्राइवेट विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. प्लेन के ऑपरेटर हेलिडोसा एविएशन ग्रुप के अनुसार इस दुर्घटनाग्रस्त में नौ लोगों की मौत हो गई है.
उन्होंने बताया कि घटना में सात यात्रियों और एक दो क्रू मेंबर की मौत हुई है. मरने वाले यात्रियों में छह विदेशी नागरिक थे और एक डोमिनिकन था. हालांकि अब तक मरने वाले यात्रियों के नाम की पहचान नहीं हो पाई है.
Nine dead in Dominican Republic plane crash, reports AFP News Agency quoting the airline
— ANI (@ANI) December 16, 2021
फ्लाइटराडार 24 के अनुसार, विमान क्रैश के समय डोमिनिकन गणराज्य में ला इसाबेला अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से फ्लोरिडा के रास्ते में था और टेकऑफ़ के ठीक 15 मिनट बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हालांकि अबतक दुर्घटना के कारण का पता नहीं चल पाया है.
वहीं विमान कंपनी ने क्रैश के बाद एक स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा, ” यह दुर्घटना बहुत ही दुख पहुंचाने वाला है. हमें ऐसे समय में पीड़ित परिवारों के साथ एकजुटता से शमिल होना चाहिए. प्रभावित परिवार कठीन समय से गुजर रहे हैं.”