ब्रिटेन में कोरोना के अब तक आये सबसे ज्यादा 78,610 मामले सामने
कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद से आज यानी बुधवार को ब्रिटेन में कोविड-19 के रिकॉर्ड मामले दर्ज किए गए. ब्रिटेन में बुधवार को अब तक के कोविड-19 के सबसे ज्यादा 78,610 नए मामले सामने आए.
इससे पहले 8 जनवरी को रिकॉर्ड कोरोना वायरस के 68,053 मामले दर्ज किए गए थे, तब ब्रिटेन में लॉकडाउन लगा था. जनवरी में दर्ज आंकड़े से ये करीब 10,000 ज्यादा है.
ब्रिटेन की हेल्थ सिक्योरिटी एजेंसी के प्रमुख डॉ. जेनी हैरिस ने पहले चेतावनी दी थी कि महामारी शुरू होने के बाद से कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन से सबसे ज्यादा खतरा है. ब्रिटेन की हेल्थ सिक्योरिटी एजेंसी के प्रमुख ने कहा है
कि अगले कुछ दिनों में कोरोना के मामलों में चौंकाने वाली बढ़ोतरी हो सकती है. स्वास्थ्य अधिकारी ने स्पष्ट कहा है कि ओमिक्रोन वेरिएंट के के कारण कोरोना के मामले बढ़ने की उम्मीद है. वहीं, ब्रिटेन में कुछ ही हफ्तों में ओमिक्रोन वेरिएंट तेजी से पैर पसार रहा है.
ब्रिटेन में एक दिन में कोरोना के मामले में करीब 20,000 का इजाफा हुआ है. बीते दिन यानी मंगलवार को ब्रिटेन में कोरोना वायरस के 59,610 मामले की पुष्टि हुई थी. ब्रिटेन में कोरोना के मामले में ये उछाल पाबंदियों को लेकर गाइडलाइन जारी करने के बाद आए हैं.
कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के दस्तक देने के बाद से ब्रिटेन में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है, वहीं इंग्लैंड में बड़े इवेंट के लिए कोविड पास अनिवार्य कर दिया गया है.
इसके अलावा ब्रिटेन में बुधवार को 656,711 लोगों बूस्टर डोज यानी वैक्सीन की तीसरी खुराक दी गई. एक दिन पहले ये आंकड़ा 140,000 से ज्यादा था. ब्रिटेन में पिछले 28 दिनों में कोविड पॉजिटवि पाए गए 165 लोगों की मौत हुई है.