LIVE TVMain Slideदेशमनोरंजनमहाराष्ट्र

अभिनेत्री पायल राजपूत ने करवाया ब्रा लेस फोटोशूट

अभिनेत्री ने हाल ही में कुछ नई तस्वीरें @syeraaupdates नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर की गई हैं जिनमें वे अपनी बोल्डनेस को फ्लॉन्ट करते देखी जा सकती हैं.

सोशल नेटवर्किंग साइट ये पिक्चर्स काफी वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों को लेकर पायरल आलोचनाओं का शिकार हो रही हैं. सभी वेबसाइट को टैग कर तस्वीरों पर अनाप-शनाप कमेंट लिख रहे हैं.

पायल के ब्रा लेस फोटोशूट को देख @_umesh_babu नाम के यूजर ने उन्हें ट्रोल करते हुए लिखा, ‘ये हमारी संस्कृति नहीं है… यह पहला मामला नहीं है.. वेस्टर्न कल्चर का आंख बंद करके पालन करना अच्छी समझ नहीं है और हमारी संस्कृति को सम्मान के साथ अपनाना ही सर्वोत्तम है. जय हिंद भारत.’

एक यूजर ने पायल की हॉट तस्वीरों को देख अगर सिचुएशन परमिशन देती है तो ब्रा क्यों? .. वे पैंटी भी हटा देती और वे संकोच नहीं करते..Prakash.S.Jugati नाम के यूजर ने लिखा सार्वजनिक रूप से अपने बॉडी पार्ट्स को इस तरह दिखाना भारत में स्वीकार्य नहीं है.’

वहीं एक्ट्रेस की मां ने जब ऐसी तस्वीरों देखीं तो उन्होंने पायल से फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने के लिए कहा है. मां ने जैसे ही अपनी बेटी की ये तस्वीरें देखीं तो फोन कर रिक्वेस्ट तुरंत सिनेमा छोड़ने की अपील की है और कहा ऐसी ट्रोलिंग बरदाश्त नहीं.

मालूम हो कि इससे पहले पायल ने बॉयफ्रेंड सौरभ डींगरा के साथ भी बोल्ड फोटोशूट कराया था जो लोगों को बहुत ही अजीब लगा. तस्वीर में पायल के पार्टनर उनके बॉडी पार्ट को टच करते हुए दिखे थे.

Related Articles

Back to top button