एक्ट्रेस उर्फी जावेद ने साड़ी पहनकर बोल्ड लुक में फोटो की शेयर
‘बिग बॉस ओटीटी’ फेम एक्ट्रेस उर्फी जावेद कुछ महीनों से लगातार लोगों का अटेंशन पा रही हैं. इसकी वजह है उनके आए दिन सामने आने वाले बोल्ड लुक. वैसे अब जो तस्वीरें हम आपको दिखाने जा रहे हैं
उनसे उर्फी ने साबित कर दिया है कि वह साड़ी पहनकर भी बोल्डनेस क्वीन का खिताब अपने पास रख सकती हैं. दरअसल, इस बार उर्फी के संग कुछ ऐसा हुआ जिसका उन्हें भी अंदाजा नहीं था. क्योंकि साड़ी में पोज देते हुए तेज हवा के कारण वह उप्स मूमेंट का शिकार हो गईं.
दरअसल, उर्फी जावेद ने अपनी ही वॉल पर कुछ समय पहले ये तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में वह यलो कलर की साड़ी और बोल्ड ब्लाउस में नजर आ रही हैं. वह छत पर पोज दे रही हैं
https://www.instagram.com/urf7i/?utm_source=ig_embed&ig_rid=a05d167c-67b4-4675-98ea-d7b898830777
लेकिन इस फोटोशूट के दौरान तेज हवा में उनकी साड़ी का पल्लू लहराते हुए आगे आ गया. इन तस्वीरों को देखकर आप उर्फी की तारीफ भी करेंगे कि उन्होंने काफी बेहतरीन तरीके से इस परेशानी को संभाल लिया. देखिए ये तस्वीरें…
इन दो तस्वीरों के साथ ही उर्फी ने इसी गेटअप में कुछ और तस्वीरें भी शेयर की हैं. जिनमें वह हर तस्वीर में परफेक्ट नजर आ रही हैं. इसके बाद उन्होंने ये तस्वीरें शेयर करके कैप्शन में लिखा है,
https://www.instagram.com/urf7i/?utm_source=ig_embed&ig_rid=0455ecc6-c536-4e39-849e-88eeec5d4e75
‘हवा वाले दिन के शूट की सच्चाई’ इसके साथ ही उन्होंने आंख मारने वाला इमोजी बनाया है. तस्वीर में उनके बाल काफी उड़ते हुए और चेहरा बहुत घबराया नजर आ रहा है. वहीं दूसरी तस्वीरों में वह ग्लैमर अंदाज में दिख रही हैं.
बता दें कि उर्फी अपने अजीबोगरीब फैशन के कारण सुर्खियों में छाई रहती हैं. वह कभी मोजे से तो कभी पुरानी जींस से अपने कपड़े बनाती हैं. उनकी इन स्टाइल के कारण जहां उनका नाम हुआ वहीं कुछ लोग उन्हें इसके लिए ट्रोल भी करते हैं.