फ्रांस के प्रधानमंत्री जीन कास्टेक्स ने ओमिक्रोन वेरिएंट को देखते हुए सभी को लापरवाही न बरतने के दिए निर्देश
कोविड-19 के ओमिक्रोन वेरिएंट की वजह से दुनियाभर में दहशत का माहौल है. फ्रांस में भी ओमिक्रोन को लेकर टीकाकरण पर जोर देने की बात कही जा रही है. फ्रांस के प्रधानमंत्री जीन कास्टेक्स ने भी इस महामारी के नए वेरिएंट को लेकर चिंता जाहिर की है.
उन्होंने कहा कि साल 2022 की शुरुआत में ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित लोगों की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी हो सकती है जो फ्रांस के लिए एक मुख्य चिंता का विषय है.
फ्रांस के प्रधानमंत्री जीन कास्टेक्स ने कहा कि हालांकि ओमिक्रोन वेरिएंट के बारे में बहुत कुछ अज्ञात है. यह डेल्टा वेरिएंट से अधिक खतरनाक नहीं लगता है और हमारे लिए उपलब्ध डेटा इंगित करता है
कि बूस्टर खुराक के साथ पूर्ण टीकाकरण कवरेज से इस गंभीर बीमारी से बचाव किया जा सकता है. बूस्टर डोज इस संक्रमण से बचने में काफी मदद कर सकती है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक, फ्रांस में कोविड-19 के साथ करीब 3,000 लोग गहन देखभाल में हैं.
फ्रांस के प्रधानमंत्री जीन कास्टेक्स ने कहा कि बूस्टर डोज के लिए पात्रता दूसरे टीकाकरण की तारीख से पांच महीने से घटाकर चार कर दी जाएगी. उन्होंने कहा, सरकार अगले साल से गैर-टीकाकरण से निपटने के लिए नए उपायों की घोषणा करेगी.
जनवरी में सरकार टीकाकरण को लेकर जागरुकता अभियान को और तेज करेगी. कुछ लोग टीका लेने में लापरवाही बरत रहे हैं जिसकी वजह से पूरे देश का जीवन खतरे में पड़ सकता है.
बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने शुक्रवार को कहा है कि दुनिया के 91 देशों में अब तक ओमिक्रोन के 27 हजार से अधिक केस सामने आए हैं. अमेरिका और ब्रिटेन में संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है. सावधानी बरतने के साथ-साथ टीकाकरण और बूस्टर डोज पर काफी जोर दिया जा रहा है.