हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में भूकंप के झटके हुए महसूस
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में भूकंप आया है. शुक्रवार देर रात यहां लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए हैं. हालांक, भूकंप की तीव्रता ज्यादा नहीं थी, लेकिन लोगों ने झटका महसूस किया.
जानकारी के अनुसार, सूबे के मंडी जिले में शुक्रवार देर रात 11 बजकर 9 मिनट पर भूकंप आया. इस दौरान भूकंप की तीव्रता 2.9 रिक्टर स्कैल मापी गई. भूकंप का केंद्र जमीन से पांच किमी नीचे था.
मंडी के गोहर से रिचा ने सोशल मीडिया पर भूकंप आने की जानकारी दी. साथ ही बताया कि उन्होंने भूकंप के झटके महसूस किए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने भूकंप की पुष्टि की थी.
हिमाचल प्रदेश में 24 नवंबर को चार बार भूंकप आया था. मंडी और शिमला में यह झटके लगे थे. खास बात है कि शिमला में लगातार तीन बार धरती हिली थी. हालांकि इस दौरान किसी भी तरह के जानमाल की हानि नहीं हुई थी.
भूकंप को लेकर हिमाचल का चंबा, मंडी और शिमला सबसे संवेदनशील माने जाते हैं. ये जोन चार और पांच में शामिल हैं. जबकि चंबा जिले में हिमाचल में सबसे अधिक भूकंप आते हैं. कांगड़ा में 1905 में बड़ा भूकंप आया था. दावा किया जाता है कि 20 हजार लोगों की जान गई थी. वहीं, 1975 में किन्नौर जिले में भी बड़ा भूकंप हुआ था.