LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशट्रेंडिगदेश

लखनऊ : नगराम के भौरा कला के पास अनियंत्रित होकर इंदिरा नहर में गिरी

नगराम में एक बड़ा हादसा हो गया है. बताया जा रहा है कि एक बेकाबू एसयूपी कार इंदिरा नहर में गिर गई. इस हादसे में एसयूवी सवार सभी लोगों के डूबने की आशंका है. मौके पर जुटे ग्रामीण बचाव कार्य में जुटे हैं. इस बात की सूचना पुलिस को मिलते ही वह मौके पर पहुंच गई है और बचाव व राहत कार्य शुरू कर चुकी है.

यह हादसा नगराम के भौरा कला के पास हुआ है. मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि एक एसयूवी कार यहां इंदिरा नहर में गिर गई. कार की गति तेज थी और चालक उस पर नियंत्रण नहीं रख सका. बताया जा रहा है कि इस गाड़ी में 8 लोग सवार थे.

हादसे के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है. पुलिस के अनुसार 4 लोगों को नहर से बाहर निकाला गया है. हादसे के बाद आसपास मौजूद ग्रामीणों की भीड़ लग गई. ग्रामीणों ने डूबते हुए लोगों को बचाने का भी प्रयास किया, लेकिन वे कामयाब नहीं हो सके.

बता दें कि अभी कुछ रोज पहले ही नगराम के इसी नहर में मितौली माईनर की पटरी कटने से खेतों में खड़ी सरसों और गेहूं की फसल डूब गई थी. दरअसल, इस इलाके के खेतों में सिंचाई का पानी इंदिरा नहर से ही पहुंचाया जात है.

सिंचाई के लिए अभी कुछ दिन पहले मितौली माइनर में पानी छोड़ा गया था. लेकिन देर रात माइनर की पटरी कट गई, नतीजा रहा कि नहर का पानी किसानों के खेतों तक पहुंच गया जहां बुवाई की जा चुकी

सरसों, समेत गेहूं की फसलें पानी से डूब गईं. तब मितौली के लोगों ने आरोप लगाया था कि माइनर की पटरी की मरम्मत न होने से पानी के बहाव ने पटरी को काट दिया और बीस बीघा खेत पानी में डूब गए.

Related Articles

Back to top button