LIVE TVMain Slideदेशप्रदेश
राजस्थान सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने पर जवाहर कला केंद्र में राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का हुआ आयोजन
राजस्थान सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने पर जवाहर कला केंद्र (जेकेके) में राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है. परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग की ओर से सड़क दुर्घटना में घायलों की जान बचाने के लिए बेसिक लाइफ सपोर्ट और प्राथमिक उपचार दिए जाने की प्रक्रिया की जानकारी दी जा रही है.
साथ ही हृदय गति रुकने पर सीपीआर कार्डियोपलमोनरी रिससिटेशन का प्रायोगिक रूप से प्रशिक्षण दिया गया. परिवहन एवं सड़क सुरक्षा आयुक्त महेंद्र सोनी ने बताया कि यह प्रशिक्षण सवाई मानसिंह हॉस्पिटल, स्किल लैब ट्रॉमा सेंटर के बेसिक लाइफ सपोर्ट के विशेषज्ञ एवं
कॉडिनेटर राजकुमार राजपाल, राधे लाल शर्मा और राकेश जागा द्वारा दी जा रही. इन्होंने मैनिकिन्स के जरिए नब्ज को पहचानने, रक्त संचरण चालू करने के लिए ह्रदय पर दबाव व सांस देने की प्रक्रिया को समझाया.