LIVE TVMain Slideखबर 50देश
लड़कियों की शादी की उम्र सीमा से संबंधित बिल स्मृति ईरानी ने लोकसभा में किया पेश
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मंगलवार को लड़कियों की शादी की उम्र सीमा से संबंधित बिल लोकसभा में पेश किया. उन्होंने इस दौरान कहा कि सरकार इस बिल को स्थाई समिति को भेजना चाहती है. साथ ही ये भी बताया कि इस बिल को राष्ट्रपति की मंज़ूरी मिलने के दो साल बाद अमल में लाया जाएगा.
बिल पेश करते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि बिल में प्रावधान किया गया है कि लड़कियों की शादी की उम्र सीमा बढ़ाने वाले कानून के सभी प्रावधान राष्ट्रपति की मंज़ूरी के दो साल बाद अमल में आएंगे. उन्होंने कहा कि सभी धर्मों और जातियों पर ये कानून लागू होगा. इन सभी कानूनों में भी बदलाव किया जाएगा.