LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशखबर 50दिल्ली एनसीआरदेश

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों से पहले गृहमंत्री अमित शाह करेंगे 10 दिनों में 7 बार उत्तर प्रदेश का दौरा

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों से पहले बीजेपी ने अपना प्रचार अभियान तेज़ कर दिया है. पूरे प्रदेश में 6 जन विश्वास यात्राएं निकाली जा रही हैं, जिसमें तमाम बड़े नेता शामिल हो रहे हैं. प्रधानमंत्री लगातार दौरे कर रहे हैं. अब गृहमंत्री अमित शाह यूपी में तूफानी दौरे करने जा रहे हैं.

अमित शाह अगले 10 दिनों में 7 बार यूपी के दौरे पर जाएंगे और 21 सभाएं और 3 रोड शो करेंगे. इस दौरान अमित शाह तकरीबन 140 विधानसभाओं के कार्यकर्ताओं को संबोधित करने की कोशिश करेंगे.

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के रण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बाद अब गृहमंत्री अमित शाह की भी एंट्री पूरे ज़ोर शोर से होने जा रही है. अमित शाह अगले 10 दिनों में 7 बार उत्तर प्रदेश का दौरा करेंगे.

24 तारीख को प्रयागराज से शुरू होगा अमित शाह का उत्तर प्रदेश दौरा जो 4 जनवरी तक चलेगा. इस दौरान वे बीजेपी द्वारा चलाई जा रही जन विश्वास यात्राओं में शामिल होंगे और सभाओं को संबोधित करेंगे.

अगर बात करें गृहमंत्री के कार्यक्रम की तो इस दौरान अमित शाह 21 सभाएं करेंगे और तीन रोड शो करेंगे. 140 विधानसभा क्षेत्र को कवर किया जाएगा. एक सभा में सात विधानसभा क्षेत्र शामिल होंगा. एक सभा मे जिन सात विधानसभाओं से जनता आएगी उसमे तीन विधानसभा ओबीसी,

2 शहरी क्षेत्र, एक अनुसूचित जाति क्षेत्र और एक मुस्लिम बहुल विधानसभा क्षेत्र शामिल होगा. अमित शाह इस दौरान तीन रोड शो भी करने वाले हैं. ये तीन रोड शो आखिरी 3 दिनों में होगा जो कि अयोध्या, गोरखपुर और बरेली में होगा. अपने अयोध्या दौरे पर अमित शाह वहां पहले रामलला का दर्शन करेंगे फिर रोड शो करेंगे.

अमित शाह को उत्तर प्रदेश की गहरी जानकारी बताई जाती है. बताया जाता है उनको हर विधानसभा क्षेत्र की निचले स्तर तक जानकारी और समीकरण का खासा अंदाज़ है. 2014 लोकसभा चुनावों के समय अमित शाह उत्तर प्रदेश के प्रभारी थे.

उसके बाद 2017 विधानसभा में अमित शाह बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की भूमिका में थे. 2019 के लोकसभा चुनाव में भी अमित शाह ने खासकर उत्तर प्रदेश में सक्रिय भूमिका निभाई थी. वही कारण था कि सपा बसपा के गठबंधन के बाद भी बीजेपी यूपी में गठबंधन के साथ 64 सीट जीतने में कामयाब हो गयी थी.

Related Articles

Back to top button