LIVE TVMain Slideखबर 50देशमध्य प्रदेश

इंडियन रेलवे कैटरिंग एण्ड टूरिज़्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने भारत दर्शन ट्रेनें की शुरू

इंडियन रेलवे कैटरिंग एण्ड टूरिज़्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने पूरे देश में भारत दर्शन ट्रेनें शुरू कर दी हैं. मध्यप्रदेश के तीर्थ यात्रियों के लिए आई.आर.सी.टी.सी. नए साल में पश्चिम मध्य रेलवे के विभिन्न स्टेशनों से भारत दर्शन विशेष पर्यटन ट्रेन श्री रामायण यात्रा के लिए रवाना करेगा.

यह ट्रेन 22 फरवरी 2022 को गुजरात के साबरमती, वडोदरा, गोधरा, मेघनगर होते हुए मध्य प्रदेश के रतलाम, नागदा, उज्जैन, सीहोर, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, गंजबासौदा, बीना, ललितपुर और झांसी स्टेशनों से होते हुए अयोध्या से रामेश्वरम तक जाएगी. ऊपर बताए गए स्टेशनों पर ये ट्रेन रुकेगी और यहां से यात्री इस ट्रेन में सवार हो सकेंगे.

17 दिन की यात्रा
17 दिन की इस यात्रा में अयोध्या, नंदीग्राम, जनकपुर, सीतामढ़ी, वाराणसी, प्रयाग, श्रंगवेरपुर, चित्रकूट, नासिक, हम्पी और रामेश्वरम के मंदिरों का दर्शन कराया जाएगा. इसके लिए यात्रियों को महज रू.16,065/- (स्लीपर श्रेणी) प्रति व्यक्ति का खर्च उठाना होगा.

इस टिकट में चाय, नाश्ता, दोपहर और रात का भोजन सहित यात्रियों को लॉज/डोरमेट्री/धर्मशाला में रात्रि विश्राम/स्नान की सुविधा और घूमने के लिए बस का खर्च भी शामिल है. टिकट शुल्क में ही यात्रियों के चार लाख रूपये का दुर्घटना बीमा भी शामिल रहेगा.

इस यात्रा में श्रद्धालुओं की हर सुविधा का ध्यान रखा जाएगा. कोविड नियमों का पालन होगा. कोच, शौचालय से लेकर यात्रियों के सामान तक को सेनिटाइज किया जाएगा. सेनिटाइजर, मास्क और फेस शील्ड भी श्रद्धालुओं को मुफ्त दिए जाएंगे.

इस ट्रेन की बुकिंग शुरू हो चुकी है. जो यात्री इसमें सैर करना चाहें वो आई.आर.सी.टी.सी. की वेब साइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन या ऑफिशियल एजेंट से अपना टिकट बुक करवा सकते हैं.

यहां करें संपर्क
इस संबंध में अधिक जानकारी और बुकिंग के लिए IRCTC के इंदौर, भोपाल और जबलपुर कार्यालय में निम्नलिखित फोन नम्बरों पर संपर्क कर सकते हैंः-
-भोपाल– 8287931656, 8287931724, 8287931723
–इंदौर- 0731-2522200, 8287931729, 8287931656, 8287931724, 8287931723
-जबलपुर– 0761-4010702, 8287931724, 8287931656, 8287931723

Related Articles

Back to top button