उत्तराखंड : कोरोना के नये स्वरूप ओमिक्रोन से संक्रमण का पहला मामला आया सामने
उत्तराखंड में कोरोना वायरस के नये स्वरूप ओमिक्रोन से संक्रमण का पहला मामला देहरादून में सामने आया है. उत्तराखंड की स्वास्थ्य महानिदेशक डॉक्टर तृप्ति बहुगुणा ने बताया कि हाल में स्कॉटलैंड से लौटी एक 23 वर्षीया महिला के नमूने की जांच में उसके ओमिक्रोन से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.
डॉक्टर तृप्ति बहुगुणा ने बताया कि देहरादून के कांवली रोड निवासी महिला आठ दिसंबर को स्कॉटलैंड से दिल्ली लौटी थी जहां हवाई अड्डे पर की गयी उसकी आरटी-पीसीआर जांच निगेटिव आयी थी.
उसी दिन महिला शाम को कार से अपने माता-पिता के साथ देहरादून पहुंची जिसके बाद 12 दिसंबर को दोबारा की गयी जांच में उसके ओमिक्रोन से संक्रमित होने की पुष्टि हुई.
डॉक्टर बहुगुणा ने बताया कि महिला को होम-क्वारंटीन में रखा गया है जहां उसे मेडिकल किट उपलब्ध करा दी गयी है. उससे संबंधित प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करने को कहा गया है. जिला सर्विलांस इकाई द्वारा महिला की लगातार निगरानी की जा रही है. उसके माता-पिता के नमूने भी जांच और जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं.
बता दें कि देश में कोरोना वायरस का नया वेरिएंट ‘ओमिक्रोन’ फैलने लगा है. ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों ने सरकार की भी चिंता बढ़ा दी है तो वहीं लोगों को काफी सतर्क रहने की जरूरत है. देश के अब तक 15 राज्यों में ओमिक्रॉन के मामले सामने आ चुके हैं और ओमिक्रॉन से संक्रमित मरीजों की संख्या 280 हो चुकी है.